9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी का खाना खाकर कई यात्री बीमार

कोलकाता: राजधानी एक्सप्रेस में निम्नस्तरीय खाना देने का आरोप लगा है. शनिवार शाम को नयी दिल्ली से सियालदह के लिए रवाना होने वाली राजधानी एक्सप्रेस के खाने के संबंध में ऐसे आरोप लग रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि ट्रेन में उन्हें निम्नस्तरीय खाना दिया गया. यहां तक कि एक्सपायरी डेट वाला खाना भी […]

कोलकाता: राजधानी एक्सप्रेस में निम्नस्तरीय खाना देने का आरोप लगा है. शनिवार शाम को नयी दिल्ली से सियालदह के लिए रवाना होने वाली राजधानी एक्सप्रेस के खाने के संबंध में ऐसे आरोप लग रहे हैं.

यात्रियों का कहना है कि ट्रेन में उन्हें निम्नस्तरीय खाना दिया गया. यहां तक कि एक्सपायरी डेट वाला खाना भी खाने के लिए दिया गया. उस खाने को खाने से ट्रेन के भीतर ही कई यात्री बीमार हो गये. एसी अटेंडेंट भी मौके पर दिखायी नहीं दिया. ट्रेन में ही सवार एक यात्री चिकित्सक ने अपने पास से दवा देकर स्थिति को काबू में किया.

जानबूझ कर हंगामा का आरोप
हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में यात्रियों के एक समूह ने जानबूझ कर हंगामा किया. उनके बीमार होने में खाने का संबंध नहीं है. खाना यदि खराब होता तो अन्य कोच से भी ऐसे आरोप मिलते. इधर रविवार को ट्रेन के सियालदह पहुंचने पर यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन व हंगामा किया. राजधानी के बी-11 कमरे के यात्रियों का आरोप है कि रेलवे की गलती के कारण शनिवार रात भर उन्हें समस्या ङोलनी पड़ी. वहीं, यात्रियों ने आरोप लगाया कि ट्रेन के बोगी की एसी मशीन भी खराब थी. शिकायत करने पर भी कोई लाभ नहीं हुआ.

कानपुर में भी विरोध प्रदर्शन
शनिवार रात को कानपुर स्टेशन पर भी विरोध प्रदर्शन किया गया. आरपीएफ के खिलाफ भी र्दुव्यवहार के आरोप लग रहे हैं.

मामले की होगी जांच : रेलवे
सियालदह डीआरएम सुचित्त कुमार दास व पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि पूरे मामले की जांच के लिए आसनसोल से चीफ कॉमर्शियल मैनेजर कैटेरिंग, एक असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर व आरपीएफ के एक कमांडेंट ट्रेन में सवार हुए. बी-11 कोच के चारों एसी की जांच करने पर भी कोई खराबी नहीं पायी गयी. खाने की जांच में भी कोई खराबी नहीं मिली. यात्रियों के साथ र्दुव्यवहार के भी कोई प्रमाण नहीं मिले हैं. हालांकि रेलवे की ओर से मामले की पूर्ण जांच की जायेगी. वहीं, ट्रेन में संगीतकार नचिकेता की पत्नी भी थी. उनका आरोप है कि खाने का स्तर ठीक नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें