Advertisement
हमसे बहुत भारी गलती हुई : ममता
कोलकाता: नारद स्टिंग ऑपरेशन के लिए मैथ्यू सैमुअल को रुपये किसी दूसरी पार्टी के नेता ने नहीं, बल्कि तृणमूल कांग्रेस के ही राज्यसभा सांसद केडी सिंह ने दिये थे. गुरुवार को इस संबंध में एक न्यूज चैनल द्वारा सवाल पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा : केडी सिंह को राज्यसभा सांसद बनाना हमारी […]
कोलकाता: नारद स्टिंग ऑपरेशन के लिए मैथ्यू सैमुअल को रुपये किसी दूसरी पार्टी के नेता ने नहीं, बल्कि तृणमूल कांग्रेस के ही राज्यसभा सांसद केडी सिंह ने दिये थे. गुरुवार को इस संबंध में एक न्यूज चैनल द्वारा सवाल पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा : केडी सिंह को राज्यसभा सांसद बनाना हमारी सबसे बड़ी भूल थी. वह उन्हें पहचानने में बड़ी भूल कर बैठीं. सीएम ने कहा : इंसान से ही गलती होती है और मैं मानती हूं कि यह फैसला लेकर हमने बहुत भारी गलती की.
केडी को पार्टी से निकालने से नहीं होगा कोई फायदा
ममता बनर्जी ने कहा कि केडी सिंह एक समय में माकपा के बड़े करीबी थे और कई बार पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य के साथ देखे गये थे, इसलिए सोचा कि एेसे व्यक्तित्व को पार्टी में शामिल करने से फायदा होगा. लेकिन हुआ इसके उलटा. केडी िसंह के सांसद बनते ही आवाज उठने लगी कि विधायकों को खरीद कर वह जीते थे. अगर केडी सिंह ने पार्टी के साथ धोखा किया है, तो उन्हें पार्टी से क्यों नहीं निकाल देतीं. इस सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी से निकालने के बाद भी क्या होगा? वह तो सांसद बने ही रहेंगे, इसलिए पार्टी से निकालने के बाद भी कोई फायदा नहीं होगा.
कुणाल घोष पर भी बरसीं
मुख्यमंत्री ने सांसद कुणाल घोष का नाम नहीं लेते हुए कहा कि एक पत्रकार को भी सांसद बनाया था. उसे पार्टी से निकाल भी दिया. लेकिन अब भी वह सांसद है.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने केडी सिंह की भाजपा के साथ घनिष्ठता होने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वह भाजपा के कई नेताओं के बहुत करीबी हैं, इसलिए नारद कांड के पीछे गहरी साजिश भी हो सकती है. जहां एक आेर, मुख्यमंत्री ने केडी सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाये तो वहीं, नारद स्टिंग ऑपरेशन की सच्चाई व विश्वसनीयता पर सवाल उठाये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें नारद स्टिंग ऑपरेशन पर कोई भरोसा नहीं है. इसकी सच्चाई एक न एक दिन लोगों के सामने आ ही जायेगी.
क्या कहा सीएम ने
केडी सिंह को सांसद बनाना ब्लंडर
नारद मामला विश्वास करने योग्य नहीं
नोटबंदी के कारण सुदीप बंद्योपाध्याय को फंसाया गया
भाजपा के टॉप 15-20 नेताओं को अभी गिरफ्तार करवा सकती हूं
मेडिकल कोई प्रमोटिंग का धंधा नहीं
मेडिकल मामले में झूठा आरोप लगाने पर होगी कार्रवाई
जेवियर्स की तरह कॉलेज व विवि में गवर्निंग बॉडी बनाने पर विचार
तीस्ता समझौते में राज्य सरकार से नहीं ली गयी कोई सलाह
कौन क्या खाता है? इस पर हस्तक्षेप नहीं हो
मुसलिम तुष्टिकरण का आरोप सही नहीं, बंगाल में हिंदू सुरक्षित
यूपी चुनाव के बाद इवीएम को लेकर करना चाहिए मामला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement