कोलकाता : राज्य की चुनाव आयुक्त मीरा पांडेय ने दावा किया है कि उन्हें धमकी भरे तीन खत मिले हैं. श्रीमती पांडेय के इस दावे के बाद राज्य के गृह सचिव ने कहा है कि सरकार इस मामले की जांच करायेगी.
गृह सचिव बासुदेव बनर्जी ने शनिवार को बताया कि राज्य चुनाव आयुक्त से मुङो एक खत मिला है, जिसमें राज्य सरकार का ध्यान उन्हें मिले उन पत्रों की ओर दिलाया गया है, जिसमें उनके खिलाफ आरोप लगाये गये हैं और उन्हें धमकियां दी गयी हैं. श्री बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले की जांच करायेगी.
यह पूछे जाने पर कि क्या धमकी भरे पत्र मिलने के बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है, इस पर गृह सचिव ने कहा कि उनके लिए सुरक्षा कड़ी है और हम इस पर विचार करेंगे. राज्य चुनाव आयुक्त मीरा पांडेय और आयोग के सचिव तापस रॉय तो टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे, पर सूत्रों ने बताया कि पांडेय को जो पत्र मिले वे ‘धमकी भरे’ हैं.
सूत्रों ने बताया कि राज्य में पंचायत चुनाव कराने को लेकर मीरा पांडेय के रुख की वजह से शायद उन्हें ये पत्र मिले हैं. सूत्रों ने आगे बताया कि आयुक्त पहले तो इनकी अनदेखी कर रही थीं, पर बाद में जब उन्हें तीसरा पत्र मिला, तो उन्होंने इस बाबत राज्य के गृह सचिव को जानकारी देना उचित समझा. राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि गृह विभाग इस मामले पर विचार कर रहा है.