Advertisement
रोजवैली घोटाले की जांच में नया मोड़
कोलकाता: रोजवैली चिटफंड घोटाले की जांच में नया मोड़ आ गया है. सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के एक अधिकारी और चिटफंड कंपनी के मालिक व घोटाले के मुख्य आरोपी गौतम कुंडू की पत्नी शुभ्रा कुंडू के बीच संपर्क होने की बात सामने आयी है. कथित तौर पर कुछ वीडियो फुटेज मिले हैं जिसमें […]
कोलकाता: रोजवैली चिटफंड घोटाले की जांच में नया मोड़ आ गया है. सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के एक अधिकारी और चिटफंड कंपनी के मालिक व घोटाले के मुख्य आरोपी गौतम कुंडू की पत्नी शुभ्रा कुंडू के बीच संपर्क होने की बात सामने आयी है. कथित तौर पर कुछ वीडियो फुटेज मिले हैं जिसमें शुभ्रा व जांच अधिकारी साथ देखे गये हैं. इडी घोटाले की जांच कर रही है. इस अधिकारी की इसमें अहम भूमिका है. कोलकाता पुलिस की खुफिया शाखा की एक जांच के दौरान इडी के अधिकारी व कुंडू की पत्नी में कथित संपर्क होने का पता चला है.
क्या है मामला : पिछले 15 दिसंबर को मध्य कोलकाता के मैंगो लेने के निकट 1,42,50,000 रुपयेे के पुराने नोट सहित तीन लोग गिरफ्तार किये गये थे. आरोपियों पर काला धन सफेद करने का आरोप है. मामले की जांच के तहत कई संस्थानों में तलाशी अभियान चलाये गये थे. सूत्रों के अनुसार, मैंगो लेन स्थित एक कार्यालय में भी छापेमारी की गयी. वहां रखे कंप्यूटर में दो फोल्डर पाये गये.
एक फोल्डर का नाम रोजवैली और दूसरे का नाम मैडम रोजवैली था. फोल्डर का नाम मैडम रोजवैली होने पर संशय हुआ और उसकी जांच की गयी. सूत्रों की मानें तो मैडम रोजवैली फोल्डर में कुछ वीडियो फुटेज मिले हैं जिसमें इडी के एक अधिकारी और रोजवैली कांड के मुख्य आरोपी गौतम कुंडू की पत्नी को साथ देखा गया है. एक फुटेज एयरपोर्ट परिसर का है जिसमें वे एक साथ एयरपोर्ट आते देखे गये. चेकिंग के दौरान देखे गये. अन्य फुटेज एक होटल का भी है जिसमें उन्हें साथ देखा गया है. कथित तौर पर नोटबंदी के बाद काला धन सफेद करने के कई मामले हुए थे. कहीं इसके तार उन्हीं मामलों से जुड़े तो नहीं? सवाल उठ रहा है कि आखिर क्या कारण है कि दोनों बार-बार साथ देखे गये? इस बारे में आधिकारिक तौर पर पुलिस की ओर से कुछ नहीं कहा गया है.
इडी अधिकारी ने कहा: हो रही मुझे फंसाने की साजिश
इधर, संबंधित इडी अधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि सारधा चिटफंड घोटाले की जांच हो या अन्य आर्थिक अनियमितता के मामलों की जांच हो, प्रत्येक मामले में उनकी (इडी अधिकारी) भूमिका सराहनीय रही है. कथित तौर पर अदालत ने भी जांच में उनकी भूमिका की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि उन्हें फंसाने के लिए साजिश की जा रही है. इस मामले में शुभ्रा कुंडू से संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement