13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन ने मैराथन को दिखायी हरी झंडी

कोलकाता : मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रविवार को आइडीबीआइ फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के फुल मैराथन की झंडी दिखा कर शुरुआत की. इसमें करीब आठ हजार प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. तेंदुलकर ने लोगों को स्वस्थ जीवन के लिए दौड़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हजारों लोग इकट्ठा हुए. […]

कोलकाता : मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रविवार को आइडीबीआइ फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के फुल मैराथन की झंडी दिखा कर शुरुआत की. इसमें करीब आठ हजार प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया.
तेंदुलकर ने लोगों को स्वस्थ जीवन के लिए दौड़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हजारों लोग इकट्ठा हुए. उनके इस प्रयास व प्रतिबद्धता की वह सराहना करते हैं. बड़ी तादाद में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया जो काफी अच्छा था. दौड़ने से जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. मैराथन का उद्देश्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए दौड़ने के लिए उत्साहित करना है. तेंदुलकर ने आयोजन को लेकर ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने कहा : कोलकाता फुल मैराथन में माहौल बेहद रोमांचक है. उन्होंने मैराथन को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद भी दिया.
तेंदुलकर ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों की वजह से जीवन कठिन हो जाता है और लोग मुस्कुराने का कारण खो देते हैं. विराट कोहली के नेतृत्व में मौजूदा भारतीय टीम का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि टीम की फिटनेस के प्रति प्रतिबद्धता ने टीम को दुनिया की श्रेष्ठ फील्डिंग टीमों में से एक बना दिया है.
अबुल हुसैन ने जीता कोलकाता मैराथन
सिलीगुड़ी निवासी अबुल हुसैन ने रविवार को कोलकाता मैराथन जीता. इसमें उत्तर बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के धावक छाये रहे. हुसैन ने दो घंटे 34 मिनट दो सेकेंड में यह दौड़ जीती. कोलकाता के विश्वनाथ पॉल उनसे पांच मिनट पीछे रहकर दूसरे स्थान पर रहे. पारितोष राय ने दो घंटे 52 मिनट 48 सेकेंड का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया. सिक्किम की मंगाली तमांग ने महिलाओं की हॉफ मैराथन जीती. उन्होंने एक घंटे 31 मिनट 13 सेकेंड का समय लिया.
मेघालय की कांतिमोन मारवेन दूसरे और उनकी छोटी बहन दातेईबैंकीनमा तीसरे स्थान पर रहीं. दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया था. उन्होंने कहा : यह काफी सफल प्रतियोगिता रही. मैं वास्तव में उनके प्रयासों, अनुशासन और प्रतिबद्धता की प्रशंसा करता हूं. कई महिलाओं ने इसमें हिस्सा लिया. उन्हें इस तरह से कड़ी प्रतिस्पर्धा पेश करते हुए देखकर अच्छा लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें