भांगड़ के लिए रवाना होने से पहले श्री मोल्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें स्वयं फोन कर भांगड़ की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की. साथ ही उन्होंने अविलंब मुझे भांगड़ जाने के लिए कहा.
श्री मोल्ला ने बताया कि वह घटनास्थल पर पहुंच कर हालात को शांत करने का प्रयास करेंगे. समस्या के समाधान के लिए उनकी आेर से हरसंभव पहल की जायेगी. श्री मोल्ला ने कहा कि किसानों की जमीन लिए जाने के वह पहले भी विरोधी थे आैर आज भी वह कृषि जमीन लिए जाने के विरोधी हैं.