इस तरह की बस चालू करने वाला कोलकाता देश का पहला शहर होगा. आगामी 30 मार्च से शहरवासी बायो गैस चालित बस का सफर कर पायेंगे. उल्टाडांगा से गरिया तक लगभग 17.5 किलोमीटर लंबे रूट पर यह बस दौड़ेगी. उल्टाडांगा-टॉलीगंज एवं उल्टाडांगा-सेक्टर फाइव तक की दो रूट को भी चिह्नित किया गया है. इस परिसेवा की सबसे बड़ी बात यह है कि जितना सफर तय करने के लिए अभी यात्रियों को 12 रुपये देने पड़ते हैं, उतने सफर के लिए बायो गैस बस में केवल एक रुपया देना पड़ेगा.
शुरुआत एक बस से होगी, उसके बाद एक दर्जन बस उतारने की योजना है. कूड़े-कचड़े से बननेवाले इंधन से यह बस चलेगी. एक किलोग्राम बायो गैस से नयी बस 20 किलोमीटर तक चल सकेगी. इस पर केवल 30 रुपये खर्च होगा. वैकल्पिक ऊर्जा मंत्रालय इसके लिए सब्सिडी दे रहा है. वीरभूम के दुबराजपुर स्थित बायो गैस प्लांट से टैंकर के द्वारा गैस कोलकाता ला कर यहां पंप में रखा जायेगा. फिलहाल दस पंप लगाने की मंजूरी मिली है. पहला पंप उल्टाडांगा में बनाया जायेगा.