उसके घरवालों का कहना है कि वह अपराध छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौट रहा था. इस कारण ही उसकी हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम सात बजे पेट्रापोल इलाके में अपराधियों ने जसीमुद्दीन के साथ मारपीट की थी.
तेजधार हथियार से उस पर हमला किया गया. गंभीर रूप से जख्मी जसीमुद्दीन को बनगांव अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने एसएसकेएम रेफर कर दिया. इसके बाद उसे एसएसकेएम में भरती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.