हुगली. चुचुड़ा थाना इलाके में भाजपा नेता के घर पर बमबाजी की घटना प्रकाश में आयी है. घटना शुक्रवार तड़के घटी. भाजपा नेता सुरेश साव के निवास स्थान पर बमबाजी से पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है.
घटना की सूचना मिलते ही चुचुड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. भाजपा जिला अध्यक्ष भास्कर भट्टाचार्य ने आरोप लगाया है कि रोजवैली चिटफंड कांड में कथित संलिप्तता के आरोप में तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद से ही कई जगहों पर भाजपा कार्यालयों, नेताओं और कार्यकर्ताओं के घर पर हमले किये जाने की घटना घट रही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गयी है. भाजपा नेता दिलीप साव के घर पर हुई बमबाजी को लेकर चुचुड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. साथ ही उपरोक्त मामले को लेकर भाजपा जिला कमेटी की ओर से हुगली जिला पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है.