Advertisement
नोटबंदी के विरोध पर हो रही बदले की राजनीति
सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तार पर बोले दुकानदार व आम लोग कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इससे आम जनता भी अपने परेशान है. सुदीप की गिरफ्तारी के बाद कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि नोटबंदी का विराेध कर रहीं ममता […]
सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तार पर बोले दुकानदार व आम लोग
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इससे आम जनता भी अपने परेशान है. सुदीप की गिरफ्तारी के बाद कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि नोटबंदी का विराेध कर रहीं ममता बनर्जी से बदले की राजनीति की जा रही है तो किसी का कहना है कि अब भ्रष्ट नेताओं पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है.
क्या कहते हैं दुकानदार और आम लोग
नोटबंदी के बाद अब बदले की राजनीति शुरू हो चुकी है. ममता बनर्जी ने जब नोटबंदी का विराेध खत्म नहीं किया तो उनके नेताओं पर हमला बोलना शुरू कर दिया गया. सुदीप बंद्योपाध्याय को नोटबंदी से पहले क्यों नही पकड़ा गया. यह सब मोदी के इशारे पर हो रहा है.
– चंद्रमोहन राय, दुकानदार
घूस लेनेवाले अधिकारी अब सर्तक हो चुके हैं. अब तक वह सांठ-गांठ कर लोगों को रिहा कर दिया जाता था, लेकिन अब मोदी ने जब से भ्रष्ट लोगों पर लगाम कसनी शुरू की है तब से वे पकड़े जा रहे हैं.
-कोमल सिंह, दुकानदार
अब तक नोटबंदी और अब ममता व मोदी के बीच चल रहे विवाद से आम जनता परेशान हो रही है. यह जो चल रहा है इससे एक ओर जहां विकास कार्य हो रहा है वहीं लोगों पर हो रहे हमलों से उनके परिजन काफी परेशान हैं. यह सब खत्म होना चाहिए.
– सीमा चक्रवर्ती, गृहिणी
नोटबंदी का विरोध करनेवाली ममता पर बदले की राजनीति हो रही है. जब कोई बस नहीं चला तो उनके सांसद व समर्थकों पर हमला बोला जा रहा है. गिरफ्तार सांसदों को शीघ्र ही छोड़ा जाये, ऐसा नहीं किया गया तो विवाद खत्म नहीं होगा.
-मनोज सिंह, दुकानदार
हमारे राज्य के नेताओं के साथ बहुत गलत हो रहा है. सीबीआई हो या कोई और यह बस मोदी के इशारों पर काम करनेवाले अधिकारी हैं. यदि ममता बनर्जी नोटबंदी का विराेध नही करतीं तो किसी भी नेता को गिरफ्तार नहीं किया जाता. यह बदले की राजनीति है.
– सुराजवीर सिंह, आम नागरिक
नोटबंदी के बाद अब मोदी ने भ्रष्ट नेताओं पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. उन्होंने सबसे पहले पश्चिम बंगाल के भ्रष्ट नेताओं पर हमला बोला है. अब तक ममता बनर्जी को नोटबंदी से परेशानी थी अब भ्रष्ट नेताओं की गिरफ्तार से है.
-राजू श्रीवास्तव, आम नागरिक
आनेवाले दिनों में अब बस भ्रष्ट नेता पकड़े जाने हैं. मोदी ने कालेधन के बाद भ्रष्ट लोगों पर निशाना साधा है. जो हो रहा है अच्छा हो रहा है.
-पंकज राय, आम नागरिक
ऐसा नहीं है कि बिना किसी कारण के ही नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. उन्होंने कोई न कोई गलत काम किया होगा तभी तो वह पकड़े गये हैं. ऐसा बंगाल में ही क्यों हो रहा है. मोदी किसी के दुश्मन तो नहीं हैं. उन्होंने केवल भ्रष्ट लोगों पर हमला किया है अब उसमें चाहे कोई नेता हो या आम आदमी, वह तो पकड़े जाने हैं.
– अनीता बक्शी, गृहिणी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement