बर्दवान. भतार थाना अंतर्गत नसीग्राम में शराब के नशे में धुत प्रहलाद माझी ने छह वर्षीय पुत्र कृष्ण गोपाल माझी की हंसुआ से गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को भी मार डालने की कोिशश की. वह बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत है. पत्नी टुकटुकी माझी ने पुलिस को बताया कि प्रतिदिन शराब पीने के बाद नशे में धुत होकर पति पति घर लौटता था. इसे लेकर दोनों में रोजाना ही झगड़ा होता था.
रविवार की शाम भी वह शराब पीकर लौटा और झगड़ने लगा. इसी दौरान गुस्से में आकर उसने वहां खड़े छह वर्षीय पुत्र कृष्ण गोपाल माझी के गले पर धारधार हथियार से वार कर दिया. इस हमले में कृष्ण गोपाल के गले में गहरी चोट आई और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बेटे को अपने सामने मरता देख प्रह्लाद माझी इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने खुद का भी गला काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. खुद पर किये गये हमले में प्रह्लाद गंभीर रूप से घायल हुआ और पहले उसे भातार स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बर्दवान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
भातार थाना पुलिस ने छह वर्षीय कृष्ण गोपाल माझी का शव बरामद कर उसे अंत्य परीक्षण के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
गृहवधू ने कीटनाशक खाकर दे दी जान: बर्दवान. वीरभूम के साइथियां थाना अंतर्गत कुमादपुर में गृहवधू पूर्णिमा घोष(28) ने मायके में कीटनाशक दवा खा ली. इलाज के लिये उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती किया गया. देर रात उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया.