Advertisement
धूलागढ़ पीड़ितों से मिले पीपुल्स फोरम के सदस्य
कोलकाता. डॉ विनायक सेन के नेतृत्व में बुधवार को ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम के सदस्यों का एक दल धूलागढ़ जाकर वहां के दंगा पीड़ितों से मिला. दस सदस्यों के इस दल ने वहां के लोगों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों […]
कोलकाता. डॉ विनायक सेन के नेतृत्व में बुधवार को ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम के सदस्यों का एक दल धूलागढ़ जाकर वहां के दंगा पीड़ितों से मिला. दस सदस्यों के इस दल ने वहां के लोगों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली.
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने वहां से झंडे वगैरह हटा दिये जिसके बाद कथित तौर पर भाजपा समर्थकों ने इस घटना को उकसाया. सदस्यों ने यहां के स्थानीय दुकानदारों व लोगों से मिलकर पुलिस की भूमिका व लूटपाट के बारे में बातचीत किया. साथ ही इस बात पर भी आश्चर्य व्यक्त किया कि घटना के 15 दिनों बाद भी शासक दल का कोई भी सदस्य यहां नहीं पहुंचा है.
इस प्रतिनिधिमंडल में विशिष्ट लेखिका बोलान बंद्योपाध्याय, जादवपुर के प्रोफेसर तुषार चक्रवर्ती, अधिवक्ता सैबल मुखर्जी, पीइसीएल के राज्य सचिव अमलान भट्टार्चाय, पत्रकार नित्यानंद घोष, आइपीएफ के अमलेंदू भूषण चौधरी व छात्र नेता सैकत माइती आदि प्रमुख थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement