गौरतलब है कि देश में काले धन को बाहर निकालने के लिए आयकर विभाग की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है, लेकिन इस छापेमारी अभियान में आयकर विभाग राज्य पुलिस की बजाय केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों को साथ ले जा रही है. इसी तर्ज पर, आयकर विभाग ने बंगाल में भी केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों को साथ लेकर छापामारी अभियान चलाने का फैसला किया है. गौरतलब है कि आयकर विभाग ने केंद्र सरकार को पत्र लिख कर कहा था कि राज्य में पुलिस की कमी है, इसलिए केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों का भेजा जाय. इसके बाद केंद्र सरकार ने छापेमारी के लिए 15 सीआरपीएस जवानों को तैनात करने का निर्देश दिया. इससे पहले तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव के घर पर छापामारी के दौरान आयकर विभाग केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को ही साथ लेकर गया था.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा से ही केंद्र सरकार पर आरोप लगाती रही हैं कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य को पर्याप्त मात्रा में नकदी नहीं भेजी जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर नोटबंदी की वजह से लाखों लोग बेरोजगार हो गये हैं. साथ ही विमुद्रीकरण के फैसले से अब तक 100 से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार के विरोध में आंदोलन और तेज करेंगी. जानकारी के अनुसार, दिल्ली दौरे के दौरान ही मुख्यमंत्री अपने पंजाब दौरे की तालिका तय करेंगी. बताया जा रहा है कि इस दौरान पंजाब में होनेवाले चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री के साथ बैठक हो सकती है. संभवत: पांच जनवरी के बाद सीएम पंजाब जायेंगी और वहां अमृतसर में रोड शो करेंगी. उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को दिल्ली में होनेवाली बैठक में पंजाब के लिए उम्मीदवारों का फैसला हो सकता है.