वह यूनाइटेड वेस्ट बंगाल पॉलीटेक्निक इंप्लॉइज एसोसिएशन के छठे वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित थे़ उन्होंने कहा कि 1984 में जो राजीव गांधी की सरकार का हुआ था, वही स्थिति भाजपा की सरकार का होने वाला है़ भाजपा की तरह 1984 में कांग्रेस की सरकार बहुमत में आयी थी, लेकिन सत्ता में आने के साढ़े तीन साल बाद ही बोफोर्स कांड के कारण कांग्रेस की सरकार का पतन हो गया़.
उसी प्रकार नोटबंदी के कारण भाजपा की सरकार का पतन हो जायेगा़ इस मौके पर राज्य के मंत्री असीमा पात्र, मंत्री विनय कृष्ण बर्मन, तृणमूल विधायक रत्ना घोष, शुभ्रांशु राय, रहीमा मंडल, यूनाइटेड वेस्ट बंगाल पॉली टेक्निक इंप्लाइज एसोसिएशन के सचिव विक्रम चट्टोपाध्याय समेत सैंकड़ों तृणमूल नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे़ मंत्री असीमा पात्र ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब से राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार आयी है़ बंगाल हर दिशा में आगे ही बढ़ रहा है़