चालक के अलावा उसमें एक अन्य व्यक्ति भी बैठा था. कथित तौर पर धारदार हथियार का भय दिखा कर मणिकांत से करीब 50 हजार रुपये व पैन कार्ड लूट लिया गया. घटना के बाद सुनसान जगह देख कर उसे टैक्सी से उतार दिया गया.
पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. जांच के बाद पुलिस को किसी भी लूट की घटना का सुराग हाथ नहीं लगा. मणिकांत से घटना के बारे मेें कई दफा पूछताछ करने के बाद उसके बयान पर पुलिस को संदेह हुआ. सख्ती से पूछने पर पुलिस को पता चला कि उक्त व्यक्ति ने रेड लाइट एरिया सोनागाछी में अपने रुपये लुटाये थे. बाद में उसने लूट का नाटक रचा. संभवत: घर के लोगों को पता नहीं चले इसलिए लूट का नाटक रचा गया हो.