हावड़ा. शिवपुर थाना अंतर्गत फोरशोर रोड किनारे स्थित एक होजियरी कारखाने में आग लगने से करोड़ों का सामान राख हो गया. दमकल विभाग की 24 गाड़ियों की मदद से तीन घंटे में आग बुझायी गयी लेकिन तब तक कारखाना पूरा जल चुका था. तीन कारखाने को भी आंशिक क्षति पहुंची है.
आग का विकराल रूप देख मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दमकल मंत्री शोभन चटर्जी को घटनास्थल पर भेजा. स्थानीय विधायक सह मंत्री अरूप राय भी पहुंचे. दमकल कर्मियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता पायी. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. कारखाने में कुछ ज्वलनशील पदार्थ था, जिसके चलते आग ने भयावह रूप ले लिया.
दोपहर दो बजे लगी आग
फोरशोर रोड पर नदी किनारे स्थित एक कॉम्पलेक्स में चार होजियरी कारखाने हैं. सभी कारखाने में काम चल रहा था. दोपहर दो बजे श्री कृष्णा होजियरी प्राइवेट लिमिटेड में आग लग गयी. कारीगरों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वह और बढ़ती गयी. नदी की ओर से हवा तेज होने के कारण आग ने पूरे कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया. पहले दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन यह नाकाफी साबित हुए. एक-एक करके इंजनों की संख्या बढ़ती चली गयी. लगभग ढाई घंटे के बाद 24 इंजनों की मदद से आग को काबू में किया गया. अग्निकांड के कारण कारखाने के अंदर रखे सारा सामान व मशीनें भी जल गयी.
होजियरी कारखाना में सिंथेटिक कपड़े होने के कारण आग जल्द फैल गयी. विभिन्न स्टेशनों से दमकल की गाड़िया बुलायी गयीं. दमकल कर्मियों ने बहुत जल्द आग बुझा ली. आग कैसे लगी और कारखाने में अग्निश्मन की व्यवस्था थी या नहीं इसकी जांच की जायेगी.
शोभन चटर्जी, दमकल मंत्री.
हमने पहले खुद आग बुझाने की भरसक कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. कागज व कपड़ा होने से आग तेजी से फैल गयी. दमकलकर्मी देर से पहुंचे. शुरूआत में खुद शिवपुर थाना जाकर दमकल वाहन लाना पड़ा. इसके बाद बाकी दमकल गाड़िया आयीं. समूचा कारखाना जल कर राख हो गया. कुछ भी नहीं बचा. मशीनें भी पूरी तरह जल चुकी हैं.
महमूद आलम, मैनेजर