जल्द ही इन कंपनियों को खिलाफ सरकार कानूनी कार्रवाई करेगी. यह जानकारी राज्य के आवासन मंत्री सह कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी ने दी. वह गुरुवार को कोलकाता नगर निगम में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बंगाल ग्रीन फिल्ड और श्राची ग्रुप के नाम का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ऐसी किसी कंपनी को नहीं बख्शा नहीं जायेगा.
ऐसी चर्चा है कि श्राची के मालिकानों का पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत ज्योति बसु के साथ करीबी संबंध रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि ऐसे औद्योगिक घराने जिनकी नजदीकियां वाममोरचा सरकार के साथ रहीं, उन पर गाज गिर सकती है. इसको लेकर कई औद्योगिक घरानों में हड़कंप की स्थिति है.