उन्होंने बताया कि निगम महानगरवासियों को जरूरी परिसेवा मुहैया करवाता है. ऐसे में अगर निगम कर्मी अपना कामकाज छोड़ कर बैंक की लाइन में खड़े रहेंगे तो इससे परिसेवा पर असर तो पड़ेगा ही.
Advertisement
नोटबंदी से निगमकर्मियों की बढ़ी परेशानी : मेयर
कोलकाता. नोटबंदी से अब कोलकाता नगर निगम कर्मियों की परेशानी बढ़ गयी है. इन विषय में मेयर शोभन चटर्जी ने बताया कि निगम ने अपने कर्मियों के बैक खाते में वेतन का भुगतान कर दिया है लेकिन अब अपने वेतन के पैसे निकालने में कर्मियों को परेशानी हो रही है. एक ओर बैंक में 100 […]
कोलकाता. नोटबंदी से अब कोलकाता नगर निगम कर्मियों की परेशानी बढ़ गयी है. इन विषय में मेयर शोभन चटर्जी ने बताया कि निगम ने अपने कर्मियों के बैक खाते में वेतन का भुगतान कर दिया है लेकिन अब अपने वेतन के पैसे निकालने में कर्मियों को परेशानी हो रही है. एक ओर बैंक में 100 -500 के नोट उपलब्ध नहीं है तो वहीं दूसरी ओर महानगर के विभिन्न बैंकों में निकासी के लिए लंबी- लंबी कतारें लग रही हैं. उन्होंने कहा कि गुरुवार को कई निगम कर्मियों ने निकासी के लिए अपना अधिकांश समय बैंक में ही बिताया. इससे निगम के कामकाज पर भी असर पर रहा है.
निगम कर्मी अंजली पुरकाइत ने बताया कि वह गुरवार गरिया स्थित एक निजी बैंक में गयी थीं लेकिन वहां जाने पर पता चला की केवल 2000 रुपये की ही निकासी की जा रही है. वह वहां से लौट कर धर्मतल्ला स्थित एक बैंक पहुंचीं तो पता चला कि दूसरे शाखा के ग्राहकों को यहां पैसा नहीं निकालने दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement