गौरतलब है कि 29 सीटों वाली इस नपा में तृणमूल कांग्रेस के पहले 16 पार्षद थे और यहां तृणमूल कांग्रेस का ही बोर्ड था. बुधवार को और सात पार्षदों के शामिल होने से यह संख्या बढ़ कर 23 हो गयी है. तृणमूल कांग्रेस में शामिल होनेवाले पांच माकपा पार्षदों में परितोष चौधरी, प्रसेनजीत घोष, बरनाली हलदार कुंडु, सुतपा दास घोष, शुभोदीप सान्याल व निर्दलीय पार्षदों में निहार रंजन घोष व गायत्री घोष शामिल हैं.
इस मौके पर मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इंग्लिशबाजार नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन कृष्णेंदु नारायण चौधरी को हटने का निर्देश दे दिया गया है. बहुत जल्द पार्टी द्वारा यहां नये चेयरमैन को नियुक्त किया जायेगा. इसके साथ ही पार्टी ने मालदा जिले के तृणमूल नेताओं की बयानबाजी पर रोक लगा दी है. श्री अधिकारी ने कहा कि मालदा जिले के तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता मुर्तजा हुसैन होंगे, सिर्फ वही पार्टी संबंधित कोई भी बयान जारी कर सकेंगे. किसी अन्य नेता को कुछ भी बयान देने से पहले अनुमति लेनी होगी.