10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में निवेश के लिए अनुकूल माहौल

कोलकाता/नयी दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में पश्चिम बंगाल दिवस के मौके पर राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने निवेशकों से निवेश करने की अपील करते हुए नयी संभावनाओं की ओर ध्यान दिलाया. उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में जहां देश की जीडीपी का विकास दर 7.3 फीसदी था, वहीं बंगाल में यह 12.03 […]

कोलकाता/नयी दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में पश्चिम बंगाल दिवस के मौके पर राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने निवेशकों से निवेश करने की अपील करते हुए नयी संभावनाओं की ओर ध्यान दिलाया. उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में जहां देश की जीडीपी का विकास दर 7.3 फीसदी था, वहीं बंगाल में यह 12.03 फीसदी था. ममता बनर्जी की अगुवाई में पिछले पांच साल में बंगाल में लगभग 11 हजार किलोमीटर सड़कें, संपूर्ण बिजलीकरण के अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किये गये हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य में 2011-16 के दौरान लगभग 89 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. सामाजिक क्षेत्र में खाद्य साथी योजना के तहत राज्य के 9.1 करोड़ लोगों में से 7 करोड़ लोगों को दो रुपये प्रति किलो चावल और गेहूं मुहैया कराया जा रहा है. लगभग दो लाख गरीब परिवारों को गीतांजलि हाउसिंग योजना के तहत अावास दिये गये हैं. लड़कियों के सश्क्तिकरण के लिए कन्याश्री प्रकल्प योजना लागू की गयी. इस योजना के तहत स्कूल जानेवालीं लड़कियों को स्कॉलरशिप दी जाती है और इस कारण ड्राॅप आउट रेट में कमी आयी है. आम लोगों को सस्ते दर पर खाद्य सामान मुहैया कराने के लिए सरकारी दुकान खोले गये हैं.
श्री मित्रा ने कहा कि देश में खुले शौच से मुक्त होनेवाला नादिया देश का पहला जिला बना. उन्होंने पश्चिम बंगाल में निवेश की संभावनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाये गये हैं. छोटे उद्योग, पर्यटन, कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नीति बनायी गयी है. इल ऑफ डुइिंग बिजनेस के लिए प्रक्रिया को आसान बनाया गया है. राज्य में सुधार के लिए आइटी का प्रयोग व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है. इसके कारण कर संग्रहण काफी बढ़ा है. राज्य में लगभग 3.7 करोड़ छोटे उद्योग हैं और यह छोटे उद्योगों के विकास का केंद्र बन सकता है. व्यापार को बढ़ावा देने के लिए बंद-हड़ताल की प्रवृति पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है. पश्चिम बंगाल पूर्वी भारत का गेटवे है और यहां निवेश की अपार संभावना मौजूद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें