23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच बीच में छोड़कर लौट रहे वापस

कोलकाता. 500-1000 रुपये का नोट बंद होने से जांच के सिलसिले में राज्य से बाहर गयी लालबाजार के विभिन्न विभाग की पुलिस की टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक, कई टीम को जांच की गति बीच में ही छोड़कर वापस कोलकाता बुला लिया जा रहा है. सूत्र […]

कोलकाता. 500-1000 रुपये का नोट बंद होने से जांच के सिलसिले में राज्य से बाहर गयी लालबाजार के विभिन्न विभाग की पुलिस की टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक, कई टीम को जांच की गति बीच में ही छोड़कर वापस कोलकाता बुला लिया जा रहा है.

सूत्र बताते हैं कि लालबाजार के गुप्तचर विभाग के अंतर्गत बैंक फ्रॉड की टीम, साइबर शाखा की टीम, रॉबरी की टीम व डकैती विभाग की विभिन्न टीम कई अपराधिक मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कोलकाता के बाहर है लेकिन रास्ते में खर्च के लिए उनके पास मौजूद नगद रुपये किसी काम के नहीं बचे हैं.

जांच का काम को छोड़कर एटीएम कार्ड से बाहरी राज्यों में लाइन लगाकर रुपये निकालना उनके बस की बात नहीं, लिहाजा इनमें से कई टीमों को जांच छोड़कर स्थिति के सामान्य होने तक के लिए कोलकाता वापस बुला लिया जा रहा है. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि कुछ राज्यों में स्थानीय थाने की पुलिस उन्हें नये रुपये देकर उनकी मदद कर रही है. उन राज्यों में लालबाजार की टीम बदमाशों की जांच में अब भी जुटी है लेकिन जहां पुलिस कर्मी रुपये की किल्लत से जूझ रहे हैं, वहां से उन टीम को बिना जांच पूरा किये वापस बुला लिया जा रहा है.

इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि अब इन दिनों जिस टीम को दूसरे राज्यों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भेजा जा रहा है, उन्हें रास्ते में खर्च के लिए नये नोट दिये जा रहे हैं लेकिन जो टीम काफी दिनों से बाहर है, उन्हें काफी परेशानी होने के कारण कुछ टीम को वापस बुलाने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है. स्थिति स्वाभाविक होने पर फिर से यह टीम आरोपियों की तलाशी के लिए दूसरे राज्यों में रवाना होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें