Advertisement
उपचुनाव में प्रचार के लिए बंगाल आयेंगे अमित शाह
19 नवंबर को होनेवाला है उपचुनाव कूचबिहार और तमलुक लोस उपचुनाव के लिए करेंगे प्रचार कोलकाता : 19 नवंबर को बंगाल में होनेवाले उपचुनाव के दौरान प्रचार करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यहां आनेवाले हैं. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पांच नवंबर को […]
19 नवंबर को होनेवाला है उपचुनाव
कूचबिहार और तमलुक लोस उपचुनाव के लिए करेंगे प्रचार
कोलकाता : 19 नवंबर को बंगाल में होनेवाले उपचुनाव के दौरान प्रचार करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यहां आनेवाले हैं. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पांच नवंबर को बंगाल आयेंगे और इस दौरान वह कूचबिहार व तमलुक में होनेवाले लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार के साथ ही प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे और वर्ष 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के पहले भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कोलकाता आये थे और महाजाति सदन में उन्होंने पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. इसके बाद विधानसभा चुनाव में भाजपा यहां तीन सीटों पर जीत दर्ज करने में भी कामयाब रही थी.
बंगाल में भाजपा संगठन को और मजबूत करने के लिए वह एक बार फिर बंगाल दौरे पर आयेंगे. हालांकि इससे पहले दो बार उनका बंगाल दौरा रद्द हो गया था. केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा बंगाल में अपनी ताकत बढ़ाना चाहती है और इसलिए पंचायत चुनाव के पहले प्रदेश भाजपा महिला मोरचा की अध्यक्ष रूपा गांगुली को राज्यसभा सांसद बनाया गया है और आगामी चुनाव में भाजपा रूपा गांगुली को विभिन्न प्रचार अभियान का दायित्व सौंपना चाहती है. अमित शाह के बंगाल दौरे के संबंध में प्रदेश भाजपा के महासचिव सायंतन बसु ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उपचुनाव के दौरान चुनाव प्रचार करने के लिए महानगर बंगाल आ रहे हैं, हालांकि उन्होंने फिलहाल उनके आगमन की तिथि का खुलासा नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement