19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से गिरा युवक, हालत गंभीर

हावड़ा. बर्दमान से हावड़ा की ओर आ रही एक ट्रेन से गिर कर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा लिलुआ स्टेशन के पास हुआ. उस युवक के साथ उसका पांच वर्षीय बेटा भी था. स्थानीय लोगों ने उसे हावड़ा जिला अस्पताल भरती कराया जबकि बाद में जीआरपी ने बच्चे को उसके पिता […]

हावड़ा. बर्दमान से हावड़ा की ओर आ रही एक ट्रेन से गिर कर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा लिलुआ स्टेशन के पास हुआ. उस युवक के साथ उसका पांच वर्षीय बेटा भी था. स्थानीय लोगों ने उसे हावड़ा जिला अस्पताल भरती कराया जबकि बाद में जीआरपी ने बच्चे को उसके पिता के पास अस्पताल पहुंचा दिया. बच्चे से उसके घर के बारे में पूछा गया लेकिन वह कुछ भी जानकारी नहीं दे सका.

मिली जानकारी के अुनसार, बर्दमान-हावड़ागामी ट्रेन में एक युवक (30) अपने पांच वर्षीय बच्चे के साथ सवार हुआ. बैठने की जगह नहीं मिल पाने कारण ट्रेन के गेट के करीब खड़े वह होकर यात्रा कर रहा था. ट्रेन जैसे ही लिलुआ स्टेशन से हावड़ा की ओर बढ़ी तभी अचानक वह युवक ट्रेन से गिर गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे समीप के अस्पताल में पहुंचाया. ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने पर यात्रियों ने बच्चे को जीआरपी के हवाले करते हुए पूरी घटना की जानकारी दी.

जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची और वहां लोगों से पूछताछ के बाद बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंची. पीड़ित के सिर में चोट लगने और काफी खून बह जाने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उधर पुलिस ने बच्चे से जानकारी लेने की कोशिश की लेकिन वह कुछ भी नहीं बता पाया. घायल युवक की जेब से बर्दमान से हावड़ा तक टिकट मिला है. इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि घायल युवक बर्दमान का रहनेवाला हो सकता है. पुलिस ने इसकी सूचना बर्दमान सहित सभी स्टेशनों को दे दी है.

रो-रोकर बच्चे का है बुरा हाल : पुलिस के अनुसार बच्चा अपने माता-पिता की याद में काफी परेशान है. घटना के बाद से बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है. वह केवल पापा ही बोल पा रहा है. जीआरपी घायल युवक के निवास स्थान की जानकारी में जुटी हुई है. देर शाम तक घायल की शिनाख्त नहीं हो पायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें