कोलकाता: हुगली जिले के सिंगूर में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी बुरी तरह घायल हाे गये. यह हादसा उस समय हुआ, जब वह मुर्शिदाबाद से कोलकाता लौट रहे थे. अभिषेक बनर्जी को कोलकाता के बेलव्यू नर्सिंग होम में भरती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सांसद अभिषेक बनर्जी मुर्शिदाबाद से कोलकाता लौट रहे थे, उसी समय सिंगूर के पास उनकी स्कॉर्पियो को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. अभिषेक का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि उनकी स्कॉर्पियों के साथ पायलट कार भी थी. ट्रक ने पहले पायलट कार को टक्कर मारी और उसके बाद ट्रक व अभिषेक बनर्जी के स्कॉर्पियों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी, इससे पायलट कार व अभिषेक बनर्जी की गाड़ी दोनों पलट गयीं. स्थानीय लोगों ने अभिषेक बनर्जी को घायल अवस्था में स्कॉर्पियो से बाहर निकाला. स्थानीय तृणमूल नेताओं ने घटना की जानकारी पार्टी के आला नेताओं को दी.
जिला पुलिस अभिषेक बनर्जी को लेकर बेलव्यू नर्सिंगहोम पहुंची, जहां उन्हें 217 नंबर केबिन में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, फिलहाल अभिषेक बनर्जी की हालत स्थिर है. प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें सिर, पीठ, कमर, गर्दन व पैर में गंभीर चोट लगी है. उनका सिटी स्कैन किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, कोलकाता के मेयर शाेभन चटर्जी सहित तमाम मंत्री, नेता व पारिवारिक सदस्य बेलव्यू अस्पताल पहुंच गये. उधर, राज्य राज्य सरकार ने घटना की जांच का आदेश दिया है.