Advertisement
कालियाचक में बेकाबू टैंकर ने छह को रौंदा, 3 की मौत
तीन की मौत, तीन मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कई गाड़ियों को भी टैंकर ने किया क्षतिग्रस्त भीड़भाड़ वाले चौरंगी इलाके में एनएच 34 पर हुआ हादसा मालदा : एक बेकाबू तेल टैंकर के धक्के से तीन राहगीरों की मौत हो गयी. इस घटना में तीन लोग घायल भी हुए हैं. टैंकर की टक्कर से […]
तीन की मौत, तीन मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती
कई गाड़ियों को भी टैंकर ने किया क्षतिग्रस्त
भीड़भाड़ वाले चौरंगी इलाके में एनएच 34 पर हुआ हादसा
मालदा : एक बेकाबू तेल टैंकर के धक्के से तीन राहगीरों की मौत हो गयी. इस घटना में तीन लोग घायल भी हुए हैं. टैंकर की टक्कर से सड़क के किनारे खड़ी तीन टैक्सियां, तीन बेलोरो गाड़ी और तीन मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गयीं. शनिवार रात 10 बजे के करीब यह घटना कालियाचक थाने के व्यस्त इलाके चौरंगी मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर हुई. सड़क हादसे के बाद उत्तेजित जनता ने तेल टैंकर में जमकर तोड़फोड़ की. स्थानीय लोगों ने चौरंगी इलाके में राष्ट्रीय मार्ग को जाम करके विरोध प्रदर्शन किया. बाद में कालियाचक थाने की पुलिस वहां पहुंची और तेल टैंकर के चालक को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि मृतकों में मोहम्मद अंसार अली (45), उसका भांजा अकबर शेख (30) और एक अन्य राहगीर फरिजुद्दीन मोमिन (22) शामिल हैं. मृत अंसार अली पेशे से ग्रिल फैक्टरी के मालिक थे. उनका भांजा अकबर भी उनके साथ फैक्टरी का काम देखता था. वहीं फरिजुद्दीन मोमिन पेशे से टैक्सी चालक था. इस हादसे में घायल होने वालों में युसूफ खान (39), संजीव ऋ षि (20) और फिटू शेख (35) शामिल हैं. तीनों घायलों का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात को तीन तेल टैंकर एनएच-34 पर रेस लगाते हुए मालदा से फरक्का जा रहे थे. चौरंगी इलाके के पास सबसे आगे वाला तेल टैंकर ब्रेक फेल होने से बेकाबू हो गया. उसी समय रास्ते के एक किनारे मामा-भांजा खड़े होकर बात कर रहे थे. तभी बेकाबू टैंकर ने उन्हें कुचल दिया. कुछ ही दूरी पर मौजूद टैक्सी चालक फरिजुद्दीन भी टैंकर की चपेट में आ गया. इतना कुछ होने के बावजूद तेल टैंकर की गति कम नहीं हुई और उसने चौरंगी स्टैंड पर खड़े कई वाहनों को रौंद डाला.
इस घटना में घायल हुए लोगों को मालदा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया.जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय अधिकतर व्यवसायी अपनी दुकानें बंद करके घर जा रहे थे. आंखों के सामने इतना बड़ा हादसा होते देख व्यवसायियों में आक्रोश फूट पड़ा. क्षुब्ध लोगों ने तेल टैंकर में तोड़फोड़ की और राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. लोगों ने तेल टैंकर के चालक को धर दबोचा और उसकी सामूहिक पिटाई शुरू कर दी. लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात को काबू में कर लिया.स्थानीय लोगों का आरोप है कि उक्त तेल टैंकर बहुत तेज गति से जा रहा था. साथ ही दूसरे ट्रकों से रेस भी लगा रहा था.
टैंकर ड्राइवर शराब के नशे में था. कालियाचक के चौरंगी इलाके में हमेशा भारी भीड़ रहती है और उसी जगह पर तेल टैंकर ने बेकाबू होकर छह लोगों को धक्का मार दिया. कालियाचक थाने के जांच अधिकारी अभिषेक तालुकदार ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना करने वाले तेल टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही उसके चालक से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement