कोलकाता: टॉलीगंज इलाके के शरत बोस रोड में शनिवार देर रात कार के धक्के से अभिजीत पांडेय की मौत के मामले में लालबाजार की होमेशाइड विभाग की टीम ने कार के मालिक वरुण महेश्वरी को घटना के चार दिन बाद गरियाहाट इलाके के गरचा मेन रोड से गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को उसे अलीपुर अदालत में पेश किया जायेगा.
पुलिस के मुताबिक इस घटना के बाद से लगातार वह दोस्तों व रिश्तेदारों के घर में छिपा फिर रहा था. गुप्त जानकारी के आधार पर गरियाहाट इलाके में स्थित उसके घर के पास से उसे गिरफ्तार किया गया. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद उसने बताया कि वह शनिवार को एजेसी बोस रोड स्थित अपने दफ्तर से थियेटर रोड स्थित एक नाइट क्लब में गया था.
देर रात दो बजे के करीब वह नाइट क्लब से अपनी एक महिला दोस्त के साथ निकला. उस महिला दोस्त को न्यू अलीपुर इलाका स्थित उसके घर में छोड़ने के बाद वह अकेले कार लेकर सीधे गरियाहाट रोड स्थित अपने घर में जा रहा था. हाजरा रोड क्रॉसिंग के पास अचानक स्कूटर के सामने आ जाने के कारण उसने नियंत्रण खो दिया और कार स्कूटर से जा टकराई. इसमें अभिजीत की मौत हो गयी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसने बताया कि दुर्घटना के बाद वह अपने एक दोस्त को फोन किया और उसकी कार में घर चला आया लेकिन पुलिस को जांच में उसका मोबाइल टावर एक घंटे तक वारदात स्थल पर ही दिखा है. पुलिस इस जानकारी के बाद गुरुवार को उसे अलीपुर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग का कहना है कि वरुण जिस कंपनी का निदेशक है, उसी कंपनी के नाम पर यह कार खरीदी गयी थी. वर्ष 2014 में गाड़ी खरीदने के बाद से इस कार का वरुण ही इस्तेमाल कर रहा था. घटना के दिन भी कार उसी के पास थी. इसलिए वरुण को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. अब घटना के दिन वह कार चला रहा था या नहीं, इसकी जांच हो रही है.