उन्होंने कहा कि डॉ भुईंया का जवाब मिलने के बाद वह विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कर उनकी सदस्यता खारिज करने के लिए आवेदन करेंगे. उन्होंने कहा कि यदि डॉ भुईंया तृणमूल में शामिल हो गये हैं, तो वह विधायक पद से इस्तीफा दें और फिर से निर्वाचित होकर विधानसभा में आयें. दूसरी ओर, श्री मन्नान ने कहा कि वह दिल्ली जा रहे हैं.
21 सितंबर को सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगे, ताकि ऐसे विधायकों की सदस्यता खारिज की जाये. दूसरी ओर, डॉ भुईंया त्रिपुरा जा रहे हैं. वह तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के साथ त्रिपुरा जायेंगे तथा वहां जनसभा को संबोधित करेंगे. तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद डॉ भुईंया की यह पहली जनसभा होगी.