कोलकाता. आकाश में उड़ान भरने के दौरान विमान के टायलेट में सिगरेट पीने के जुर्म में मंगलवार को एक विमान यात्री को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार विमान यात्री का नाम जोसेफ भनलाल बताया गया है.
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, वह इंडिगो के विमान से मंगलवार शाम चेन्नई से कोलकाता आ रहा था. पाबंदी के बावजूद उसने विमान के टायलेट में जाकर चोरी-छिपे सिगरेट पीने का प्रयास किया. इसकी वजह से विमान में स्मोक अलार्म बज उठा.
इससे विमान के क्रू मेंबर और यात्रियों में हलचल मच गयी. जांच के बाद उसे सिगरेट पीने का दोषी पाया गया. विमान के कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड करने पर उसे सीआइएसएफ के हवाले कर दिया गया. सीआइएसएफ ने पूछताछ के बाद उसे एयरपोर्ट की एनसीबीआइ थाने के हवाले कर दिया. आरोपी दिल्ली का रहनेवाला है.