Advertisement
पहाड़ पर गोरखालैंड आंदोलन शीघ्र : विमल
गांधीवादी और अहिंसक होगा आंदोलन अनशन व हड़ताल की धमकी स्कूलों के शिक्षकों संग की बैठक वार्षिक परीक्षा जल्दी कराने का अनुरोध दार्जिलिंग. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में शीघ्र ही अलग राज्य गोरखालैंड को लेकर आंदोलन की शुरुआत होगी. यह बातें स्वयं गोजमुमो सुप्रीमो बिमल गुरूंग ने कही हैं. एक बार फिर से पहाड़ पर गड़बड़ी […]
गांधीवादी और अहिंसक होगा आंदोलन
अनशन व हड़ताल की धमकी
स्कूलों के शिक्षकों संग की बैठक
वार्षिक परीक्षा जल्दी कराने का अनुरोध
दार्जिलिंग. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में शीघ्र ही अलग राज्य गोरखालैंड को लेकर आंदोलन की शुरुआत होगी. यह बातें स्वयं गोजमुमो सुप्रीमो बिमल गुरूंग ने कही हैं. एक बार फिर से पहाड़ पर गड़बड़ी होने की आशंका जतायी जा रही है. इससे पहले रविवार को स्थानीय गोरखा रंगमंच भवन में गोजमुमो प्रमुख बिमल गुरूंग ने हाइस्कूल व सेकेंडरी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों के साथ एक बैठक की.
करीब चार घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए श्री गुरूंग ने अलग राज्य की मांग को लेकर गोजमुमो द्वारा शीघ्र ही आंदोलन शुरू करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आंदोलन के रूपरेखा की घोषणा भी वह जल्दी ही करेंगे. अलग राज्य के लिए आंदोलन शुरू होने के कारण उन्होंने स्कूल के शिक्षकों से वार्षिक परीक्षा जल्दी करा देने की अपील की है. उन्होंने हालांकि यह साफ कर दिया कि गोरखालैंड आंदोलन हिंसक नहीं होगा. यह आंदोलन गणतांत्रिक और गांधीवादी होगा. धरना, रैली, अनशन,बन्द आदि जैसे कार्यक्रम होंगे.
उन्होने यह भी कहा गोरखालैंड की मांग को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए कुछ दिनो से रोशन गिरि दिल्ली में हैं. इसी तरह से शनिवार को विनय तामांग सहित मोरचा के पांच और नेता भी दिल्ली रवाना हुए हैं. विद्यार्थी मोरचा, युवा मोरचा के नेता भी दिल्ली जाने वाले हैं. ये सभी दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर गोरखालैंड के लिए दबाव बनाने का काम करेंगे. श्री गुरूंग ने साफ कहा कि बंगाल के साथ गोरखाओं की भाषा, संस्कृति, रहन -सहन आदि का कोई मेल नहीं है. वे सभी अपनी जातिय पहचान और राजनैतिक सुरक्षा के लिए अलग राज्य की मांग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement