Advertisement
एएसआइ समेत पांच आरोपी हुए गिरफ्तार
कोलकाता : पांच लाख की छिनताई मामले में आरोपियों का साथ देने के आरोप में बेलघरिया पुलिस ने बुधवार की रात एक एएसआइ को गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम अनिमेष दे है. वह हाड़ोवा थाना में पदस्थापित था. उसे नदिया जिले के सिमूलिया स्थित घर से गिरफ्तार किया गया. इस मामले में चार अन्य आरोपियों […]
कोलकाता : पांच लाख की छिनताई मामले में आरोपियों का साथ देने के आरोप में बेलघरिया पुलिस ने बुधवार की रात एक एएसआइ को गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम अनिमेष दे है. वह हाड़ोवा थाना में पदस्थापित था. उसे नदिया जिले के सिमूलिया स्थित घर से गिरफ्तार किया गया. इस मामले में चार अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हुई है. इनके नाम सहाबुद्दीन, सैफुद्दीन मंडल, किशोर दास और करीम मंडल बताये गये हैं.
क्या है घटना
गौरतलब है कि 30 अगस्त को बेलघरिया एक्सप्रेस हाइवे पर पुलिस की स्टीकर लगी एक गाड़ी से उतरे कुछ लोगों ने हथियार के बल पर दो युवकों से पांच लाख रुपये लूट लिये. पीड़ित नवीन दास और ऋषभ गुप्ता ने बेलघरिया थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. जांच में एएसआइ अनिमेष की संलिप्तता भी सामने आयी.
पुलिस ने बताया कि छिनताई में पुलिस की गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था. अनिमेष भी गाड़ी में पीछे बैठा था. पांचों आरोपियों को गुरुवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सभी को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया. तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement