Advertisement
दिनभर बारिश से जन-जीवन प्रभावित, कई जगह जल-जमाव
कोलकाता : रविवार को दिनभर हुई बारिश से महानगर का जन-जीवन प्रभावित हुआ. बारिश की वजह से परेशानी से लोग रू-ब-रू हुए, लेकिन कहीं जलजमाव की समस्या नहीं देखी गयी. यह दावा निगम का है. सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक मानिकतला में 28 मिलीमीटर, वीरपाड़ा में 24.5 मिलीमीटर, बेलगछिया में 28 मिलीमीटर, […]
कोलकाता : रविवार को दिनभर हुई बारिश से महानगर का जन-जीवन प्रभावित हुआ. बारिश की वजह से परेशानी से लोग रू-ब-रू हुए, लेकिन कहीं जलजमाव की समस्या नहीं देखी गयी. यह दावा निगम का है.
सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक मानिकतला में 28 मिलीमीटर, वीरपाड़ा में 24.5 मिलीमीटर, बेलगछिया में 28 मिलीमीटर, धापा लॉक में 29 मिलीमीटर, तपसिया मेें 27.45 मिलीमीटर, उल्टाडांगा में 26 मिलीमीटर, पामेर बाजार में 29.5 मिलीमीटर, ठनठनिया में 27 मिलीमीटर, बालीगंज में 40 मिलीमीटर, मोमिनपुर में 30 मिलीमीटर, चेतला लॉक में 24 मिलीमीटर, जोधपुर पार्क मेें 25 मिलीमीटर, कालीघाट में 23.6 मिलीमीटर, सीपीटी कैनल में 22.3 मिलीमीटर, जींजजीरा बाजार में 28 मिलीमीटर, बेहला फ्लाइंग क्लब इलाके में 24.9 मिलीमीटर व दत्ताबागान इलाके में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement