Advertisement
राजनीतिक हिंसा पर माले की सभा 10 को
कोलकाता : राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद राजनीतिक हिंसा की घटनाओं समेत अन्य मुद्दों को लेकर भाकपा (माले) की ओर से 10 अगस्त को महानगर के मौलाली युवा केंद्र में सभा की जायेगी. बताया जा रहा है कि सभा में माकपा को छोड़ कर आरएसपी, भाकपा समेत वाम मोरचा में शामिल कुछ वामपंथी दलों […]
कोलकाता : राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद राजनीतिक हिंसा की घटनाओं समेत अन्य मुद्दों को लेकर भाकपा (माले) की ओर से 10 अगस्त को महानगर के मौलाली युवा केंद्र में सभा की जायेगी. बताया जा रहा है कि सभा में माकपा को छोड़ कर आरएसपी, भाकपा समेत वाम मोरचा में शामिल कुछ वामपंथी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.
इस बारे में पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य कार्तिक पाल ने कहा है कि राज्य की मौजूदा स्थिति से निबटने के लिए वामपंथी ताकतों को एकजुट होना अहम है. माकपा को सभा में आमंत्रित नहीं किये जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस से तालमेल के मसले पर माकपा के रवैये का समर्थन भाकपा (माले) कभी नहीं कर सकती है. यही वजह है कि विधानसभा चुनाव में भाकपा (माले) और एसयूसीआइ ने वाम मोरचा का साथ नहीं दिया. विधानसभा चुनाव के परिणाम में वाम मोरचा को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके विपरीत विगत विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार कांग्रेस को नुकसान नहीं हुआ. श्री पाल ने कहा है कि वामपंथी और कांग्रेस की नीति समान नहीं हो सकती है. यही वजह है कि किसी भी मसले पर वे कांग्रेस से तालमेल के पक्ष में नहीं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement