Advertisement
राज्य में डेंगू से अब तक 13 की मौत
राज्य के सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों मेें मरीजों का इलाज जारी डेंगू की चपेट हैं करीब 1,495 लोग बीसी राय अस्पताल में डेंगू से 10 वर्षीया बच्ची की मौत कोलकाता : प्रशासन के लगातार प्रयास के बावजूद राज्य में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार की शाम तक पूरे […]
राज्य के सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों मेें मरीजों का इलाज जारी
डेंगू की चपेट हैं करीब 1,495 लोग
बीसी राय अस्पताल में डेंगू से 10 वर्षीया बच्ची की मौत
कोलकाता : प्रशासन के लगातार प्रयास के बावजूद राज्य में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार की शाम तक पूरे राज्य में डेंगू से मरनेवाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 13 हो गयी है, जबकि करीब 1,495 मरीज डेंगू की चपेट में हैं. इस बात की पुष्टि राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक प्रो डॉ विश्वरंजन सत्पथी ने की है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डेंगू से निबटने के लिए अस्पतालों को हर संभव जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. मरीजों के रक्त की जांच के लिए अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था करने को भी कहा गया है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महानगर स्थित बीसी राय अस्पताल में डेंगू से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हुई है.सूत्रों के अनुसार, विगत शनिवार की रात कोलकाता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में मोहम्मद खुर्शीद उर्फ शफीक (6) नामक बच्चे की मौत हुई. खुर्शीद हुगली जिला के वैद्यवाटी इलाके का रहनेवाला था. विगत कई दिनों से वह तेज बुखार से पीड़ित था.
उसका इलाज श्रीरामपुर वॉल्स अस्पताल में चल रहा था. स्थिति गंभीर होने पर उसे महानगर स्थित कोलकाता मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है कि खुर्शीद की मौत डेंगू से हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद उपरोक्त मसले पर कुछ कहा जा सकता है. डेंगू की रोकथाम के लिए प्रशासन अपने स्तर पर प्रयासरत है.
ध्यान रहे कि डेंगू के मद्देनजर श्रीरामपुर नगरपालिका में शनिवार को आपातकालीन बैठक भी हुई थी. इस बैठक में डेंगू से निबटने की तैयारियों की समीक्षा की गयी थी. रविवार को श्रीरामपुर से तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने इलाके का दौरा किया और स्थिति की समीक्षा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement