कोलकाता : सभी बैंक संगठनों द्वारा एक दिवसीय हड़ताल का व्यापक असर पश्चिम बंगाल में भी पड़ा है. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में स्थित सभी बैंकों की लगभग 15 हजार शाखाएं हड़ताल पर थीं. ऐसी ही जानकारी नेशनल कंफडरेशन ऑफ बैंक इंप्लॉइज यूनियन के सह महासचिव देवाशीष बसु राय ने दी.
वहीं, ऑल इंडिया रिजर्व बैंक इंप्लोइज एसोसिएशन के महासचिव समीर घोष ने कहा कि आरबीआइ की चेक क्लीयरिंग गतिविधियां भी बंद थी, क्योंकि बाकी बैंकों में हड़ताल की वजह से सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं. गौरतलब है कि बैंक कर्मचारी यूनियनों का आरोप है कि सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों को साजिश के तहत घाटा दिखाया जा रहा है, जिससे इन बैंकों का निजीकरण किया जा सके. सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों के बीच विलय के खिलाफ कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल करने का आह्वान किया था. संगठन ने कर्ज नहीं चुकाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.