कृषि मंत्री पुर्णेंदु बसु ने बताया कि बाढ़ से हुए नुकसान का मूल्यांकन किया जा रहा है. इसके लिए सिंचाई मंत्री बाढ़ इलाकों का दौरा कर चुके हैं. दो-तीन दिन में वह भी उत्तर बंगाल के बाढ़ प्रभावित इलाकाें का जायजा लेने जायेंगे.
Advertisement
आपदा: उत्तर बंगाल के बाढ़ प्रभावित जिलों में उतरा पानी, हालात में सुधार, नुकसान का हो रहा आकलन
कोलकाता: उत्तर बंगाल के बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति में काफी सुधार आयी है. बारिश के थमने के बाद पानी उतरने लगा है. हालांकि अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, उत्तर दिनाजपुर व दार्जिलिंग जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ से काफी नुकसान पहुंचा है. कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकड़ा फिलहाल सरकार के पास नहीं है. […]
कोलकाता: उत्तर बंगाल के बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति में काफी सुधार आयी है. बारिश के थमने के बाद पानी उतरने लगा है. हालांकि अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, उत्तर दिनाजपुर व दार्जिलिंग जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ से काफी नुकसान पहुंचा है. कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकड़ा फिलहाल सरकार के पास नहीं है.
केंद्र पर अनदेखी का आरोप
श्री बसु ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बाढ़ से हुए नुकसान का मुद्दा दिल्ली में प्रधानमंत्री से हुई भेंट के दौरान भी उठाया है. आपदा प्रबंधन के लिए हमें केंद्र से कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है. आपदा प्रबंधन के लिए हमें नौ हजार करोड़ रुपये मिलना था, पर अभी तक केवल 600 करोड़ रुपये ही केंद्र ने बंगाल को दिया है. इस मामले में केंद्र सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement