22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले से चालू सिम बेचने पर सेना ने जतायी चिंता

कोलकाता. पहले से सक्रिय मोबाइल सिम कार्ड के उग्रवादियों तक पहुंचने की आशंका से चिंतित सेना ने मणिपुर में ग्राहक का सत्यापन किये बिना ऐसे सिम कार्ड कथित तौर पर बेचने के लिए एक निजी मोबाइल सेवा प्रदाता और एक वितरक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के दिशा-निर्देशों के […]

कोलकाता. पहले से सक्रिय मोबाइल सिम कार्ड के उग्रवादियों तक पहुंचने की आशंका से चिंतित सेना ने मणिपुर में ग्राहक का सत्यापन किये बिना ऐसे सिम कार्ड कथित तौर पर बेचने के लिए एक निजी मोबाइल सेवा प्रदाता और एक वितरक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के दिशा-निर्देशों के अनुसार सिम कार्ड बेचने से पहले सभी सेवा प्रदाताओं द्वारा ग्राहकों की पहचान और उनके निवास का सत्यापन अनिवार्य है. सेना द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इस संबंध में रविवार को विष्णुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

ट्राई के नियमों को नहीं मानने के लिए वितरक के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, जबकि दूसरी प्राथमिकी सेवा प्रदाता के खिलाफ दर्ज करायी गयी. साथ ही सुरक्षा बलों की चिंता को भी पुलिस के साथ साझा किया गया. पिछले सप्ताह सेना की एक टुकड़ी को पता चला कि मणिपुर की खोउपम घाटी में वितरक बिना किसी कागजी कार्रवाई के मुफ्त में पहले से चालू सिम कार्ड ग्रामीणों को दे रहा था, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें