इसके बाद कर्मियों ने जांच की तो पता चला कि दिखाये गये जेवरातों में एक नेकलेश व एक चेन गायब है. गायब जेवरात की कीमत 50 लाख रुपये के करीब है. बाद में थाने में आकर उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस को शक है कि बाहर गाड़ी लेकर उसका साथी इंतजार कर रहा होगा. उसी के साथ गाड़ी में वे दोनों भाग गये. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाश की तलाश में जुट गयी है. जांच के सिलसिले में दुकान के कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है.
Advertisement
ग्राहक बन कर 50 लाख के गहने ले भागे बदमाश
कोलकाता : ग्राहक के वेश में एक ज्वेलरी शोरूम में घुस कर दो बदमाश ज्वेलरी देखने के दौरान 50 लाख रुपये कीमत का एक सोने का नेकलेश व एक चेन लेकर भाग गये. घटना शेक्सपीयर सरणी इलाके के एक ज्वेलरी शोरूम के अंदर सोमवार शाम 7.30 बजे की है. शोरूम के मैनेजर की तरफ से […]
कोलकाता : ग्राहक के वेश में एक ज्वेलरी शोरूम में घुस कर दो बदमाश ज्वेलरी देखने के दौरान 50 लाख रुपये कीमत का एक सोने का नेकलेश व एक चेन लेकर भाग गये. घटना शेक्सपीयर सरणी इलाके के एक ज्वेलरी शोरूम के अंदर सोमवार शाम 7.30 बजे की है. शोरूम के मैनेजर की तरफ से इसकी शिकायत शेक्सपीयर सरणी थाने में दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में उन्होंने बताया कि ग्राहक के वेश में दो 25 से 30 वर्षीय युवक उनके ज्वेलरी शोरूम में घुसे. उसने कहा कि उसे शादी के लिए महंगे जेवरात की खरीदारी करनी है.
इसके कारण उसे काफी महंगी जेवरात दिखायी जाये. पहनावे से वे काफी अच्छे घराने के लग रहे थे. वहां काफी देर तक महंगी जेवरात देखने के बाद अंत में नेकलेश व चेन दिखाने को कहा. उसकी डिमांड के मुताबिक शोरूम के कर्मियों ने उसे काफी महंगी सोने की कई नेकलेश व चेन दिखायी. जेवरात देखने के बाद बिना खरीदे दोनों वहां से चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement