19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में 55 फीसदी विधायकों ने 50 फीसदी से भी कम खर्च किया

कोलकाता: जहां नेताओं की मान्य चुनाव खर्च सीमा को बढ़ाने की मांग बनी हुुई है, वहीं आज एक अध्ययन में सामने आया कि पश्चिम बंगाल में 55 फीसदी विधायकों के मामले में कुल चुनाव खर्च सीमा से आधे से भी कम रहा. एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफोर्म्स (एडीआर) ने वर्ष 2016 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव […]

कोलकाता: जहां नेताओं की मान्य चुनाव खर्च सीमा को बढ़ाने की मांग बनी हुुई है, वहीं आज एक अध्ययन में सामने आया कि पश्चिम बंगाल में 55 फीसदी विधायकों के मामले में कुल चुनाव खर्च सीमा से आधे से भी कम रहा. एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफोर्म्स (एडीआर) ने वर्ष 2016 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया.

पश्चिम बंगाल विधानसभा के कुल 294 विधायकों के चुनाव व्यय की घोषणा के आधार पर 162 विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में (चुनाव में) तय सीमा से 50 फीसदी से भी कम खर्च किया है. एडीआर के अध्ययन के मुताबिक उनके द्वारा खर्च की गयी औसत रकम लगभग 13.39 लाख रुपये है, जो व्यय सीमा का 48 फीसदी है. पार्टीवार औसत चुनाव व्यय दर्शाता है कि तृणमूल कांग्रेस के 211 विधायकों के औसत व्यय 13.57 लाख रुपये, कांग्रेस के 44 विधायकों के औसत व्यय 17.57 लाख, माकपा के 26 विधायकों के औसत व्यय 7.19 लाख और तीन भाजपा विधायकों के औसत व्यय 17.10 लाख रुपये हैं.

पश्चिम बंगाल के जिन 294 विधायकों का विश्लेषण किया गया, उनमें 77 ने घोषणा की है कि उन्होंने जनसभा और स्टार प्रचारकर्ता के साथ जुलूस पर कोई रकम खर्च नहीं की, जबकि दो ने घोषणा की कि उन्होंने जनसभा और स्टार प्रचारक के साथ धन खर्च किया. इसके अलावा 208 विधायकों ने घोषणा की कि उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स या प्रिंट मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार पर कोई धनराशि खर्च नहीं की, जबकि 87 का कहना है कि उन्होंने प्रचार कार्यकर्ताओं पर धन खर्च किया. 13 विधायकों ने वाहनों पर कोई पैसा नहीं लगाया, जबकि 57 विधायकों ने प्रचार सामग्री पर धन नहीं लगाया.
एडीआर के अनुसार विधायकों को प्राप्त कुल धनराशि में 51 फीसदी राजनीतिक दलों से जुटाये गये, 15 फीसदी धन विधायकों ने खुद ही इंतजाम किये तथा 34 फीसदी धन अन्य स्रोत से जुटाये गये. 12 विधायकों ने घोषणा की कि उन्होंने राजनीतिक दलों से कोई रकम नहीं हासिल की, जबकि 60 ने किसी व्यक्ति, कंपनी से ऋण, उपहार या दान में रकम प्राप्त नहीं की. 46 विधायकों ने तो चुनाव प्रचार पर अपना कोई धन लगाया भी नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें