20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नववृंदावन यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

पार्क स्ट्रीट से हंगरफोर्ड स्ट्रीट पहुंचे भगवान जगन्नाथ कोलकाता. भगवान जगन्नाथ आठ दिन बाद अपने घर पहुंचे. इस्कान की इस उलटा रथ यात्रा में पार्क स्ट्रीट से लेकर हंगरफोर्ड स्ट्रीट तक नाचते गाते हजारों देशी एवं विदेश श्रद्धालुओं शामिल हुये. महानगर के दक्षिण कोलकाता में भी उलटा रथ निकला. कोलकाता के तत्कालीन जमींदार सावर्ण रायचौधरी […]

पार्क स्ट्रीट से हंगरफोर्ड स्ट्रीट पहुंचे भगवान जगन्नाथ
कोलकाता. भगवान जगन्नाथ आठ दिन बाद अपने घर पहुंचे. इस्कान की इस उलटा रथ यात्रा में पार्क स्ट्रीट से लेकर हंगरफोर्ड स्ट्रीट तक नाचते गाते हजारों देशी एवं विदेश श्रद्धालुओं शामिल हुये.
महानगर के दक्षिण कोलकाता में भी उलटा रथ निकला. कोलकाता के तत्कालीन जमींदार सावर्ण रायचौधरी के परिवार की ओर से आयोजित बरिशा सार्वजनिन रथयात्रा उत्सव में भी हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. डायमंड हार्बर रोड से बरिशा शील पाड़ा तक उलटा रथ निकला. खिदिरपुर अंचल में ओड़िसा की तर्ज पर ही भव्य उलटा रथयात्रा निकली. टालीगंज की कलाकारों ने भी नृत्य किया.
620 वर्ष पुराना रथ देखने उमड़ी भीड़. हुगली िजले के श्रीरामपुर स्थित महेश की 620 साल प्राचीन भगवान जगन्नाथ की प्रसिद्ध उलटी रथयात्रा गुरुवार शाम धूमधाम से निकली. चंदननगर, गुप्तीपाड़ा और गुड़ाप में भी रथयात्रा देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. हुगली जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें