20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने दिया स्वास्थ्य व स्वच्छता का नारा

कोलकाता : समाज में सामाजिक मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित करने व जागरूकता बढ़ाने में बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है. इसी को ध्यान में रखकर निर्माण फाउंडेशन की ओर से एक कार्यक्रम स्वास्थ्य निर्माण का आयोजन सरंगाबाद हाइ स्कूल, महेशतल्ला, बजबज में किया गया. इसमें बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये स्वास्थ्य व […]

कोलकाता : समाज में सामाजिक मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित करने व जागरूकता बढ़ाने में बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है. इसी को ध्यान में रखकर निर्माण फाउंडेशन की ओर से एक कार्यक्रम स्वास्थ्य निर्माण का आयोजन सरंगाबाद हाइ स्कूल, महेशतल्ला, बजबज में किया गया. इसमें बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये स्वास्थ्य व स्वच्छता का नारा देते हुए यह संदेश दिया कि सेहत से बढ़कर कुछ नहीं है. खाने से पहले हाथ धोना व सफाई रखना बहुत जरूरी है.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य एक बहुत बड़ा उपहार है. इसके प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. स्वस्थ बच्चों से ही स्वस्थ समाज व राष्ट्र की रचना होगी. संस्था के पीआरओ अभिजीत भट्टाचार्य ने बताया कि निर्माण फाउंडेशन एक ऐसी संस्था है जो बच्चों के विकास के लिए सतत प्रयासशील है. शिक्षा व सफाई के जरिये ही समाज को विकास के पथ पर ले जाया जा सकता है.
इसी को ध्यान में रखकर यह आयोजन किया गया, जिससे लोग शरीर के साथ-साथ सफाई का भी ध्यान रखें. इसमें लगभग 1000 बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम में बच्चों को हैंड वॉश, लाइफबॉय, नेलकटर, वॉटर बोटल, फूड पैकेट दिये गये. यहां ‘सफाई का स्वास्थ्य पर असर’ विषय पर विशेषज्ञों ने जानकारी दी. कक्षा 11-12 के छात्रों के बीच फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विधायक अशोक देव व स्थानीय पार्षद रतन अधिकारी भी माैजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें