Advertisement
सांसद ने की सोसायटी से विकास के मुद्दों पर बात
कोलकाता : सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के प्रधान सचिव गोविंदराम अग्रवाल से शनिवार को सोसायटी की आर्थिक समस्याओं सहित विकास के मुद्दों पर बातचीत की. सोसायटी द्वारा अार्थिक समस्या बताने पर सांसद ने अपने सांसद कोटे से 30 लाख रुपये का अनुदान देने का आश्वासन दिया. उन्होंने सोसायटी के सचिव से विकास […]
कोलकाता : सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के प्रधान सचिव गोविंदराम अग्रवाल से शनिवार को सोसायटी की आर्थिक समस्याओं सहित विकास के मुद्दों पर बातचीत की. सोसायटी द्वारा अार्थिक समस्या बताने पर सांसद ने अपने सांसद कोटे से 30 लाख रुपये का अनुदान देने का आश्वासन दिया.
उन्होंने सोसायटी के सचिव से विकास संबंधी प्रोजेक्ट रिपोर्ट बना कर देने को कहा. श्री बंद्योपाध्याय ने सोसायटी के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सोसायटी को विकास संबंधी प्रोजेक्ट के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी एक पत्र लिखना चाहिए. अस्पताल के विकास के लिए स्थानीय विधायक स्मिता बक्सी, मेयर शोभन चटर्जी, मंत्री डॉ शशि पांजा से भी चर्चा की जायेगी.
इस अवसर पर सोसायटी के पदाधिकारियों ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. केदारनाथ खंडेलवाल, इंदु नाथानी, गीता मोहता, रामचंद्र बड़पोलिया, ओमप्रकाश पोद्दार (पूर्व पार्षद), प्रदीप शर्मा, मनोज गुप्ता, दीपा अग्रवाल, अशोक पोद्दार, सीताराम अग्रवाल, अरुण धेलिया, मुकेश मेहरा, प्रह्लादराय तोदी, भागीरथमल गोयल, द्वारका प्रसाद अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे.
विटामिन डी की कमी हृदयाघात की मुख्य वजह
जागरूकता के लिए इंडियन मेडिकल एसोिसएशन देगा चिकित्सकों को प्रशिक्षण
देश के 30 राज्यों की 1700 शाखाओं के 2.50 लाख सदस्य होगें शामिल
कोलकाता. इंडियन मेडिकल एसोशिएसन ऑफ कोलकाता ने महानगर के चिकित्सकों के लिए विटामिन डी की कमी से होनेवाले रोगों के बारे में विशेष रूप से प्रशिक्षण देने की योजना बनायी है.
इसकी जानकारी देते हुए आरजी कर मेडिकल कालेज के इंडोक्रानियोलॉजी विभाग के प्रो इंद्रा मैसनम ने बताया कि विटामिन डी की कमी से होनेवाले रोगों के बारे में लोगों की जानकारी बहुत कम है. वैसे तो साधारणत: यह सूर्य की रोशनी से पाया जाता है, परंतु इसकी कैल्सियम व बोन मेटाबोलिज्म की आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका है. इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर राइज व शाइन अभियान चलाकर चिकित्सकों को जागरूक करने की पहल की जा रही है.
आइएमए की इस पहल के तहत पूरे भारत के 30 राज्यों के 1700 शाखाओं के 2.5 लाख सदस्यों को विटामिन डी की कमी के बारे में विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जायेगा जिसमें पब्लिक स्पीकिंग, मैनेजिंग पेशेंट रिकार्ड ऑनलाइन, एडॉप्टिंग न्यू मोबाइल ऐप कल्चर आदि शामिल हैं. पदमश्री व आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एसएस अग्रवाल व मानद सचिव डा केके अग्रवाल ने बताया कि बहुत ही कम लोगों को पता है कि हृदयाआगात के प्रमुख कारणों में विटामिन डी की कमी भी शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement