हालांकि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय भी त्रिपुरा के दौरे पर पहुंच गये हैं और वहां पार्टी का विस्तार करने के लिए नेताओं के साथ बैठक की. लेकिन उनके त्रिपुरा दौरे के पहले ही तृणमूल कांग्रेस को झटका लगा है.
तृणमूल कांग्रेस के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी त्रिपुरा दौरा करने का फैसला किया है, वह छह अगस्त को त्रिपुरा दौरे पर जायेंगी और वहां सभा भी संबोधित करेंगी.