8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस से तालमेल : निशाने पर सूर्यकांत

माकपा केंद्रीय कमेटी की तीन दिवसीय बैठक शुरू कोलकाता. नयी दिल्ली में शुक्रवार को माकपा पोलित ब्यूरो की बैठक हुई थी और शनिवार से पार्टी केंद्रीय कमेटी की तीन दिवसीय बैठक शुरू हुई. पार्टी की केंद्रीय कमेटी की बैठक के पहले ही दिन बंगाल में कांग्रेस से तालमेल के मसले पर माकपा के राज्य सचिव […]

माकपा केंद्रीय कमेटी की तीन दिवसीय बैठक शुरू
कोलकाता. नयी दिल्ली में शुक्रवार को माकपा पोलित ब्यूरो की बैठक हुई थी और शनिवार से पार्टी केंद्रीय कमेटी की तीन दिवसीय बैठक शुरू हुई. पार्टी की केंद्रीय कमेटी की बैठक के पहले ही दिन बंगाल में कांग्रेस से तालमेल के मसले पर माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा के निशाने पर रहने की खबर है. पार्टी की केरल लॉबी की ओर से बंगाल में कांग्रेस से तालमेल के मसले को लेकर लगातार सवाल उठाये गये. बताया जा रहा है कि पार्टी की बंगाल लॉबी की ओर से भी सवालों के जवाब दिये गये. केंद्रीय कमेटी की बैठक में बंगाल में विधानसभा चुनाव में वाम मोरचा की हार के कारणों की समीक्षा किये जाने के साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी चर्चा की गयी.
सूत्रों के अनुसार डॉ सूर्यकांत मिश्रा की ओर से दावा किया गया कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में बंगाल की स्थिति अलग है. इन्हीं परिस्थितियों की वजह से ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ तालमेल किया गया.
विधानसभा चुनाव के बाद राजनीतिक हिंसा की घटनाएं घट रही हैं. वामपंथी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. ऐसी घटनाओं का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ही माकपा राज्य कमेटी की ओर से प्रस्तावित वामपंथी आंदोलनों में भी कांग्रेस को साथ लेने का पक्ष लिया गया. सूत्रों के अनुसार, श्री मिश्रा ने यह भी कहा कि कांग्रेस से तालमेल की वजह से वामपंथी वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी भी हुई है. कांग्रेस से तालमेल के मुद्दे पर पार्टी की बंगाल लॉबी की ओर से अपना पक्ष रखा गया. वहीं पार्टी की केरल लॉबी ने कांग्रेस से तालमेल के मसले का समर्थन नहीं किया. ध्यान रहे कि बंगाल में कांग्रेस से तालमेल के मसले पर पार्टी का खेमा लगातार विरोध कर रहा है वहीं दूसरा खेमा इसके पक्ष में है. पार्टी केंद्रीय कमेटी की बैठक आगामी 20 जून तक नयी दिल्ली में चलेगी. अब देखना है कि बंगाल में कांग्रेस से तालमेल के मसले पर क्या फैसला होता है.
राजनीतिक हिंसा पर रोक लगायें सीएम : प्रबोध पंडा
कोलकाता. विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद से ही राज्य में राजनीतिक हिंसा की घटनाओं को लेकर सरकार व प्रशासन की भूमिका पर प्रदेश भाकपा की ओर से सवाल उठाये गये हैं.
प्रदेश भाकपा के सचिव प्रबोध पंडा ने ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से ठोस कदम उठाने की मांग की है. 16 जून को पूर्व मेदिनीपुर के पांसकुड़ा स्थित भाकपा पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ हुई थी. आरोप लगाया गया कि पांसकुड़ा में केवल भाकपा ही नहीं, बल्कि माकपा समेत अन्य वामपंथी दलों के कार्यालयों को भी निशाना बनाया जा रहा है. इसकी निंदा करते भाकपा ने इलाके मेें शांति बहाली की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें