23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल मंत्री ने कहा: मोदी ने सरकार से जनता को जोड़ा

कोलकाता: जिस उम्मीद के साथ देश की जनता ने भाजपा को केंद्र की सत्ता सौंपी थी उस पर पार्टी खरा उतरी है. मोदी सरकार ने वादे के मुताबिक कई योजनाओं को अमली जामा पहनाया. ये बातें रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कही. वह गुरुवार को कोलकाता प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे. […]

कोलकाता: जिस उम्मीद के साथ देश की जनता ने भाजपा को केंद्र की सत्ता सौंपी थी उस पर पार्टी खरा उतरी है. मोदी सरकार ने वादे के मुताबिक कई योजनाओं को अमली जामा पहनाया. ये बातें रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कही. वह गुरुवार को कोलकाता प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने सामाजिक मुद्दों को उठाया. इसमें बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ और स्वच्छ भारत अभियान शामिल है. रेल मंत्री ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनायीं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जनता से जुड़ाव के लिए कई योजनाएं लागू की है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से आमलोग आत्मनिर्भर बन रहे हैं. पीएमएमवाइ के तहत बिना गारंटर के 3.48 करोड़ लोगों को 137449 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 19.65 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया.
मुख्यमंत्रियों को दिया सुझाव
बारुईपुर स्टेशन में अवैध हॉकरों और रेलकर्मियों के बीच हुई झड़प पर रेलमंत्री ने कहा, रेलवे की संपत्ति की रक्षा करना आरपीएफ की जिम्मेदारी है. लेकिन किसी राज्य के रेल इलाके में कोई बवाल होता है तो उसे रोकना जीआरपी का दायित्व बनता है. मेरा मानना है कि देश के सभी राज्य के मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करें. ऐसी स्थिति से निबटने के लिए आरपीएफ एवं जीआरपीए को साथ लेकर कार्य योजना बनायें.
स्टेशनों के विकास के लिए रेलवे से हाथ मिलाये राज्य सरकार
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को कहा कि वह चाहते हैं कि स्टेशनों के विकास के लिए राज्य सरकारें रेलवे के साथ हाथ मिलायें. केंद्र सरकार राज्यों के साथ एक संयुक्त उद्यम बनाना चाहती है. उन्होंने राज्य सरकारों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे स्टेशनों को विकसित और अति विकसित करने के लिए रेलवे के साथ हाथ मिलायें. श्री प्रभु ने कहा कि रेलवे की पश्चिम बंगाल सरकार से बातचीत हुई है ताकि ढांचागत विकास के मकसद से राज्य के साथ संयुक्त उद्यम में भागीदारी की जा सके. उन्होंने कहा कि पहले पश्चिम बंगाल गतिविधियों का केंद्र हुआ करता था, लेकिन अब नहीं रहा. आधारभूत मोरचे पर रेलवे इसे बहाल करने के लिए बहुत कुछ कर रही है. उन्होंने कहा कि 16 राज्य रेलवे के साथ हाथ मिलाने के लिए पहले ही तैयार हो गये हैं और करीब सात के साथ समझौता हो चुका है.
पूर्व, दक्षिण पूर्व व कोलकाता मेट्रो की परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास
रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने पूर्व, दक्षिण पूर्व और मेट्रो रेलवे के एक साथ कई परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और शुभारंभ किया. श्री प्रभु ने पूर्व रेलवे के बजबज में बोगी निर्माण कारखाना, सियालदह मंडल के कृष्णनगर सिटी जंक्शन-लालगोला खंड में पलासी व बेलडांगा स्टेशन के बीच दोहरी लाइन, हावड़ा मंडल के आरामबाग व गोघाट के बीच नयी लाइन को राज्य के लोगों को समर्पित किया. उन्होंने सियालदह मंडल से आगरपाड़ा स्टेशन और हावड़ा मंडल के तिलभिटा स्टेशन के ओवर ब्रिज का उदघाटन किया. रेलमंत्री ने हावड़ा में विवेकानंद मेडिटेशन सेंटर का भी शिलान्यास किया.

इस दौरान रेलमंत्री ने दक्षिण पूर्व रेलवे के मनोहरपुर स्टेशन से हावड़ा-झारसुमुड़ा मेन लाइन पर मनोहर-पोसोइता खंड में 11.6 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन का लोकार्पण, मुराडी रेलवे स्टेशन पर नये यूटीएस-पीआरएस काउंटर का उदघाटन, बोकारो सिटी रेलवे स्टेशन में द्वितीय प्रवेश द्वार का शुभारंभ व बोकारो में मुख्य प्रवेश द्वार में स्पेस फ्रेम का शिलान्यास रिमोट द्वारा किया. रेलमंत्री ने कोलकाता मेट्रो रेलवे की अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से युक्त पुनर्निर्मित एनजीइएफ रेक का उदघाटन किया. इस दौरान उन्होंने मेट्रो रेलवे के पार्क स्ट्रीट स्टेशन के मेयो रोड की ओर दो एएफसी-पीसी गेट काउंटरों के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ रिमोट द्वारा किया. उन्होंने न्यूटाउन में बन रहे कोलकाता राइट के नये कार्यालय का शिलान्यास भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें