Advertisement
मन्नान ने की सोनिया से मुलाकात
कोलकाता : विधानसभा में विपक्ष के नेता बनने के बाद कांग्रेस विधायक अब्दुल मन्नान ने पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मुलाकात की. नयी दिल्ली में हुई बैठक में श्री मन्नान ने राज्य की राजनीतिक हालत और विधानसभा में कांग्रेस की रणनीति की जानकारी दी. करीब 15 मिनट तक चली इस बैठक में […]
कोलकाता : विधानसभा में विपक्ष के नेता बनने के बाद कांग्रेस विधायक अब्दुल मन्नान ने पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मुलाकात की. नयी दिल्ली में हुई बैठक में श्री मन्नान ने राज्य की राजनीतिक हालत और विधानसभा में कांग्रेस की रणनीति की जानकारी दी. करीब 15 मिनट तक चली इस बैठक में श्री मन्नान ने यह भी बताया कि प्रदेश कांग्रेस राज्य में चुनाव के बाद भी राज्य में वाममोरचा के साथ गंठबंधन बरकरार रखने को इच्छुक है. श्रीमती गांधी ने प्रदेश कांग्रेस के फैसले पर सहमति भी जतायी. इधर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री मन्नान ने भाजपा और तृणमूल कांग्रेस पर एक साथ निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि इन दोनों ही पार्टियों का अंदरुनी समझौता है. तृणमूल कांग्रेस के साथ भाजपा भी नहीं चाहती कि सारधा कांड में सीबीआइ जांच में कोई प्रगति हो. जांच की राह में दोनों ही रोड़े अटका रही हैं, लेकिन उनकी यह कोशिश कामयाब नहीं होगी. इसका कारण है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में यह जांच चल रही है. राज्य में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी. विधानसभा में भी कम संख्या होने के बावजूद हम नहीं दबेंगे और जनता के हित वाले मुद्दे उठाते रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement