मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. भौमिक पाड़ा निवासी राज कुमार भौमिक (37) और देवेन्द्र भौमिक (33) दोनों सगे भाई थे. दोनों पेशे से खलासी और ड्राइवर थे. गुरुवार सुबह दोनों के शव उनके घर के बरामदे में रेलिंग से एक ही रस्सी से लटके मिले. परिजनों का आरोप है कि दोनों की हत्या करने के बाद फंदे से लटका दिया गया. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों शराब के आदी थे. दोनों में झगड़े भी होते रहते थे.
Advertisement
दो भाइयों की हत्या कर फंदे से लटकाया
हुगली. धनियाखाली थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के भौमिकपाड़ा में दो भाइयों की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. दोनों के शव एक ही फंदे से लटके मिले. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. भौमिक पाड़ा निवासी राज कुमार भौमिक (37) और देवेन्द्र […]
हुगली. धनियाखाली थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के भौमिकपाड़ा में दो भाइयों की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. दोनों के शव एक ही फंदे से लटके मिले.
मृतक के मामा रामपद बेरा का आरोप है कि घर के भीतर जिस तरह से सामान बिखरे पड़े मिले, इससे ऐसा लगता है कि पहले दोनों की हत्या की गयी है, उसके बाद शवों को फंदे से लटकाया गया है. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए चुचुड़ा सदर इमामबाड़ा अस्पताल में भेज दिया है.
घटना की खबर फैलते ही मौके पर सैकड़ों लोग एकत्रित हो गये. दोनों को एक ही रस्सी पर लटका देख लोग दंग रह गये. परिवार में कोहराम मच गया. आशंका यह भी जतायी जा रही है कि बदमाशों ने लूटपाट करने की कोशिश की और विरोध करने पर दोनों भाइयों को मार कर एक ही रस्सी से लटका दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों भाई शादीशुदा थे. इसके बावजूद इनका किसी अन्य के साथ अवैध संबंध था. इसी बात को लेकर विवाद, मारपीट हत्या या आत्महत्या की आशंका जतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement