पुलिस ने बताया कि वह कार व अन्य चार पहिया वाहनों की चोरी कर उसे झारखंड में बेचता था. प्रदीप इस काम को अपने साथियों के साथ मिल कर अंजाम देता था. गिरोह में शामिल उसके सहयोगियों के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस उससे इस संबंध में पूछताछ कर रही है. उसे मंगलवार को बारासात कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 10 दिन के पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया.
Advertisement
कार चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार
कोलकाता: कोलकाता व आसपास के अंचल से चार पहिया वाहनों की चोरी कर उसे झारखंड में तस्करी की घटना में सक्रिय एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. न्यूटाउन थाना की पुलिस ने गिरोह के सरगना प्रदीप कुमार सिंह को सोमवार की रात गिरफ्तार किया. पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से 23 […]
कोलकाता: कोलकाता व आसपास के अंचल से चार पहिया वाहनों की चोरी कर उसे झारखंड में तस्करी की घटना में सक्रिय एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. न्यूटाउन थाना की पुलिस ने गिरोह के सरगना प्रदीप कुमार सिंह को सोमवार की रात गिरफ्तार किया. पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से 23 किलोग्राम गांजा बरामद किया. वह झारखंड के धनबाद का रहनेवाला है.
पुलिस ने बताया कि वह कार व अन्य चार पहिया वाहनों की चोरी कर उसे झारखंड में बेचता था. प्रदीप इस काम को अपने साथियों के साथ मिल कर अंजाम देता था. गिरोह में शामिल उसके सहयोगियों के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस उससे इस संबंध में पूछताछ कर रही है. उसे मंगलवार को बारासात कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 10 दिन के पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया.
जालसाजी के मामले में पांच गिरफ्तार
बीमा करने के नाम पर एक व्यक्ति से एक लाख 93 हजार रुपये ठग लेने के आरोप में साॅल्टलेक की इलेक्ट्राॅनिक्स थाने की पुलिस ने सोमवार की रात पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इनके नाम राजेश दास, राहुल कुमार गुटिया, प्रंजन राय, बाबुई हलदार और बाबुई विश्नोई बताये गये हैं. बताया जाता है कि इन सभी का साॅल्टलेक सेक्टर पांच में दफ्तर है, इन्होंने बीमा के नाम पर काकद्वीप के रहनेवाले सत्यनंद पद से एक लाख 93 हजार रुपये हड़प लिये हैं. आरोप है कि इन्होंने न तो सत्यनंद का बीमा कराया, न ही उनकी बीमा की रकम वापस लौटाया. सत्यनंद पद ने इनके संस्था के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार रात विभिन्न जगहों पर छापामारी अभियान चला कर इन पांचों को गिरफ्तार किया. मामले में इन लोगों से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement