20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकवाद पर दोहरा मापदंड नहीं अपना सकता चीन : वीके सिंह

मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने का मामला कोलकाता : विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने शनिवार को कहा कि जैश -ए- मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर पर प्रतिबंध के लिए संयुक्त राष्ट्र में भारत की कोशिशों पर पानी फेरने के बाद पड़ोसी देश से कहा गया कि वह आतंकवाद पर दोहरा मापदंड नहीं अपना सकता. […]

मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने का मामला
कोलकाता : विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने शनिवार को कहा कि जैश -ए- मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर पर प्रतिबंध के लिए संयुक्त राष्ट्र में भारत की कोशिशों पर पानी फेरने के बाद पड़ोसी देश से कहा गया कि वह आतंकवाद पर दोहरा मापदंड नहीं अपना सकता. श्री सिंह ने कहा कि हमने चीन को साफ लहजे में अवगत करा दिया है कि आतंकवाद पर आप दोहरा मापदंड नहीं अपना सकते. आप नहीं कह सकते कि आप आतंकवाद को स्वीकार नहीं करते या उसके खिलाफ हैं और साथ ही आतंकवादी संगठन के नेता का भी समर्थन करें.
सेंटर फार इस्टर्न एंड नॉर्थ इस्टर्न रीजनल स्टडीज, कोलकाता (सीइएनइआरएस-के) में एक संगोष्ठी से इतर पूर्व सेना प्रमुख ने कहा कि विदेश मंत्रालय सहित विभिन्न मंचों से भारत के दृष्टिकोण के बारे में चीन को बता दिया गया है.
पिछले महीने चीन ने संयुक्त राष्ट्र में जैश-ए-मोहम्मद (जेइएम) प्रमुख और पठानकोट आतंकी हमले के सरगना अजहर पर प्रतिबंध लगाने की भारत की कोशिशों को नाकाम कर दिया था. चीन-पाकिस्तान आर्थिक परिपथ पर भारत की आपत्ति के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि दिक्कतें हैं. यह जिस क्षेत्र से होकर गुजरता है वह भारत से संबंधित है. भारत ने अपनी चिंता व्यक्त की है और इस बारे में चीन को बताया है. उन्होंने कहा कि देखते हैं. एक बार जब हमने अपना नजरिया व्यक्त कर दिया तो जरूरत है आप देखें कि क्षेत्र की वास्तविक स्थिति क्या है. हम यह देखने के लिए थोड़ा इंतजार करेंगे कि चीन इस बारे में क्या कहता है.
यह पूछे जाने पर कि चीन से कब तक जवाब आने की संभावना है. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी चीजों पर जवाब के लिए कोई समय सीमा नहीं होता.
‘वीडियोगेम सैनिकों’ की बढ़-चढ़ कर की गयी बातों से परेशान होता हूं : वीके सिंह
कोलकाता. विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने शनिवार को कहा कि देश में ‘‘वीडियोगेम सैनिकों’’ की लंबी- चौड़ी बातों से उन्हें चिंता होती है. बिना किसी का संदर्भ दिये पूर्व सैन्य प्रमुख सिंह ने कहा कि जब मैं सुरक्षा मुद्दे को देखता हूं, तो एक चीज मुझे अखरती है. असली सैनिक नहीं जब ‘वीडियोगेम सैनिक’ वाले लोग बढ़- चढ़ कर बात करने लगते हैं, तो वहां बड़ा खतरा होता है, क्योंकि उन्हें युद्ध का नतीजा पता नहीं होता या वे सैनिक होने के परिणाम नहीं जानते.
सेंटर फार इस्टर्न एंड नॉर्थ इस्टर्न रिजनल स्टडीज कोलकाता (सीईएनईआरएस-के) द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में श्री सिंह ने कहा कि बहुत वरिष्ठ स्तर पर हमारे यहां बहुत आक्रामक बातें (माचो टाक्स) होती हैं. इससे दिक्कत हो सकती है, खासकर आपके निचले स्तर को जब अहसास होता है कि आपके पास उस चीज को करने की क्षमता है, जैसा कि आप सोच रहे हैं. इस पर आगे कुछ और स्पष्ट किये बिना श्री सिंह ने कहा कि मैं इसे समझने के लिए आप पर छोड़ता हूं.
जर्मनी में रहनेवाले चीन के विद्रोही नेता डोल्कुन ईसा का वीजा रद्द किये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि देश में आनेवाले किसी के प्रति भारत की आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि यह इसलिए रद्द किया गया, क्योंकि वीजा में ही कुछ दिक्कतें होतीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें