13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक नहीं पकड़े जा सके हैं 854 वांटेड आरोपी

कोलकाता. चुनाव के पहले महानगर से कुल 854 वांटेड आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस के तरफ से छापेमारी की जा रही है. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिसंबर से लेकर अब तक कुल 3898 बदमाशों को गैर जमानती धाराओं के तहत गिरफ्तार किया […]

कोलकाता. चुनाव के पहले महानगर से कुल 854 वांटेड आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस के तरफ से छापेमारी की जा रही है. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिसंबर से लेकर अब तक कुल 3898 बदमाशों को गैर जमानती धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा अशांति फैलाने के आरोप में कुल 9288 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.

पूरे महानगर में छापेमारी कर कुल 146 हथियार व 329 कारतूस बदमाशों के पास से जब्त किया गया है. इसके अलावा पूरे महानगर से कुल 101 बम बरामद किये गये हैं. जिन 854 बदमाशों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है. पुलिस का दावा है कि कोलकाता के विभिन्न इलाकों में लगातार रेड किया जा रहा है. जैसे-जैसे सूचनाएं मिल रही है, बदमाशों को गिरफ्तार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें