17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमिका को बेचने की कोशिश

कोलकाता : मीठी बातें कर अपने पड़ोस में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी से प्यार करने के बाद उसे जिस्म के सौदागरों के हाथों बेचने की कोशिश के पहले पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. युवक का नाम विलास मंडल उर्फ तुतुल (22) है. वह गरफा इलाके के मंडल पाड़ा का रहने वाला […]

कोलकाता : मीठी बातें कर अपने पड़ोस में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी से प्यार करने के बाद उसे जिस्म के सौदागरों के हाथों बेचने की कोशिश के पहले पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. युवक का नाम विलास मंडल उर्फ तुतुल (22) है. वह गरफा इलाके के मंडल पाड़ा का रहने वाला है.

सोनारपुर स्टेशन के पास से शनिवार शाम को उसे दबोचा गया. उसके पास से पुलिस ने अपहृत किशोरी को रिहा करा लिया है. पीड़ित किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसके इलाके के पास मंडल पाड़ा में विलास नामक का युवक रहता है.

दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों काफी बार आपस में मिले भी थे. इसी दौरान दोनों ने आपस में सात जन्म तक जीने मरने के वादे किये थे. पीड़िता का आरोप है कि शनिवार को विलास ने उसे शादी करने के लिए अपने साथ चलने को कहा.

जिसके लिए वह तैयार हो गयी, रास्ते में उसने विलास को किसी से फोन में बातें कर आपस में उसका सौदा करने की बातें करते सुना. जिसके बाद उसने किसी तरह खुद के अपहरण की सूचना परिवार वालों को दी. मामला थाने तक पहुंचा और पुलिस ने टावर लोकेशन की मदद से आरोपी के सोनारपुर की तरफ मौजूद होने की जानकारी मिली. जिसके बाद सोनारपुर थाने को इसकी सूचना दी गयी.

गरफा थाने की एक टीम ने वहां पहुंच कर स्थानीय थाने की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता को उसके पास से सुरक्षित रिहा करा लिया गया. प्राथमिक पूछताछ में वह किशोरी को बेचने के लिए उसका अपहरण करने की बात से इनकार कर रहा है.

आरोपी को रविवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर उसे 10 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

बस में शिक्षिका से ईल हरकत

धर्मतल्ला से दक्षिणोश्वर घर लौट रही रवींद्र भारती विश्वविद्यालय के एक शिक्षिका के साथ शनिवार रात शराब के नशे में धुत्त दो युवकों ने मिनी बस में ईल हरकत करने का प्रयास किया. विरोध करने पर उन दोनों ने मिनी बस के चालक बाबू सरकार की पिटाई कर दी.

बताया जाता है कि 35 वर्षीया शिक्षिका धर्मतल्ला से रात नौ बजे मिनी बस में सवार होकर घर लौट रही थी, तभी बस में बनहुगली के पास दो युवक शराब के नशे में चढ़े. आरोप है कि वह शराब के नशे में महिला के उपर जा कर गिर पड़े. विरोध करने पर उन्होंने झगड़ा करना आरंभ कर दिया.

बस के कंडक्टर के विरोध करने पर उन दोनों ने उसकी पिटायी कर दी. महिला शिक्षिका ने इन युवकों के विरुद्ध बारानगर थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने घटना के सिलसिले में दो लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया. वह दक्षिणोश्वर के अलामबाजार के रहनेवाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें